शिव कौड़ा
फगवाड़ा 21 जुलाई : झावर अस्पताल में दिमागी की रसोली का सफल आप्रेशन किया गया है। इस संबंधी जानकारी देते हुए शहर के प्रसिद्ध न्यूरोसर्जन एवं झावर अस्पताल के एम.डी. डाक्टर सुखदीप सिंह झावर ने बताया कि नरिन्द्र कौर नामक महिला का ब्लड प्रैशर काफी बढ़ा रहता था और उसे दौरे पड़ते थे। टैस्ट करने पर पता चला कि उसके दिमाग में रसोली है। जिसकी वजह से दिमाग की नसों पर दबाव बढ़ गया था और हाई ब्लड प्रैशर सहित अन्य समस्याएं हो रही थी। उन्होंने बताया कि फगवाड़ा में यह इस तरह का पहला आप्रेशन किया गया है। आप्रेशन के बाद महिला अब पूरी तरह से स्वस्थ है और उसे मेडिसन भी नाम मात्र ही दी जा रही हैं। यहां बता दें कि डा. सुखदीप सिंह झावर एक बेहद सम्मानित न्यूरोसर्जन हैं। जो फगवाड़ा में पहला न्यूरो स्पाइन ट्रॉमा सेंटर झावर अस्पताल चलाते हैं। झावर अस्पताल पहला न्यूरो अस्पताल है जो न्यूनतम इनवेसिव मस्तिष्क और रीढ़ की हड्डी की सर्जरी के लिए आईसीयू, मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर और आधुनिक सूक्ष्म और एंडोस्कोपिक उपकरणों जैसी सुविधाओं से सुसज्जित है। इस दौरान रोगी महिला नरिन्द्र कौर के परिजनों ने बताया कि अस्पताल के स्टाफ का व्यवहार भी बहुत ही सहयोगात्मक रहा। जिसके लिये वे डा. सुखदीप सिंह सहित समूचे स्टाफ के आभारी हैं।
तस्वीर सहित।