लुधियाना 21 July : नारायण सेवा संस्थान, उदयपुर के द्वारा लुधियाना में दिव्यांगों के सेवार्थ नि:शुल्क आर्टिफिशियल लिंब मेजरमेंट शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए ईस्टमैन ग्लोबल ग्रुप के चैयरमेन जगदीश राय सिंघल ने कहा दिव्यांगों को शारीरिक, सामाजिक, आर्थिक एवं बौद्धिक रूप से सशक्त बनाने में हम सब को मिलकर जिम्मेदारी उठानी चाहिए। हम नारायण सेवा संस्थान को पंजाब में दिव्यांगों के सेवार्थ भरपूर मदद करेंगे। हम सीएसआर के तहत समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए तत्पर है। विशेष रूप से दिव्यांगों को ससक्त कर उन्हें समाज की मुख्यधारा में लाकर विकसित भारत का संकल्प पूर्ण करेंगे। उन्होंने इस शिविर के लिए संस्थापक कैलाश मानव व अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल का धन्यवाद अर्पित किया।
प्रारम्भ में मंचासीन अतिथि ईस्टमैन ग्लोबल ग्रुप के चैयरमेन जगदीश राय सिंघल, विधायक ग्रुरुप्रीत गोगी, मनु बस्सी, अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के मोहर सिंह, प्रदीप जैन, विवेक गर्ग ने दीप प्रज्ज्वलित कर शिविर का उद्घाटन किया। इस मौके पर 700 से ज्यादा दिव्यांग और उनके परिजन मौजूद थे।
संस्थान निदेशक वंदना अग्रवाल ने संस्थान की सेवाएं निःशुल्क ऑपरेशन आर्टिफिशियल लिम्ब लगाना, 5000 लोगों को रोज भोजन करना, गुरुकुल का संचालन, आर्थिक रूप से असमर्थ 600 मजदूरों के बच्चों के लिए निःशुल्क नारायण चिल्ड्रन एकेडमी स्कूल चलाना, सैकड़ो दिव्यांगों को स्वरोजगार के कंप्यूटर, मोबाइल, सिलाई, मेहंदी का प्रशिक्षण देना और उनका सामूहिक विवाह कर घर बसाने के जैसे अनेक प्रकल्पों की जानकारी दी तथा मंचासीन अतिथियों का सम्मान किया।
महागंगोत्री ग्रुप हेड रजत गौड़ ने संस्थान की 39 वर्षीय सेवाओं की जानकारी देते हुए आगामी 5 वर्ष के संस्थान विजन से उपस्थितजनों को अवगत कराया। इस शिविर के सीएसआर सहयोगी जे आर एस ईस्टमैन ग्रुप था, तथा सहयोगी संस्थान आपका और हमारा चेरिटेबल, हेल्प्स वेलफेयर, हेल्पफुल वेलफेयर, एकनूर सेवा, हेल्पिंग हेंड्स, मारवाड़ी युवा मंच आदि स्वयंसेवी संगठन के रूप में जुड़े।
शिविर संयोजक अचल सिंह भाटी ने शिविर की रिपोर्ट बताते हुए कहा आज शिविर में 700 से अधिक दिव्यांग आए जिन्हें संस्थान की 20 सदस्यीय टीम ने देखा। शिविर में 329 दिव्यांगों का नारायण आर्टिफिशियल लिंब और 198 का केलिपर्स लगाने के लिए मेजरमेंट लिया। करीब 173 से ज्यादा दिव्यांग रोगियों का चयन शल्य चिकित्सा हेतु भी किया। जिन्हें उदयपुर ले जाकर नि:शुल्क ऑपरेशन किया जायेगा। शिविर प्रभारी हरि प्रसाद लढ्ढा ने कहा कि कास्टिंग और मेजरमेंट के लिए चयनित बंधु बहिनों को करीब 3 माह बाद पुनः लुधियाना में ही शिविर कर लिम्ब पहनाए जाएंगे। केम्प में सम्पूर्ण पंजाब के दूरस्थ क्षेत्रों से रोगी पहुंचे। सभी रोगियों को संस्थान ने नि:शुल्क भोजन, चाय,अल्पाहार प्रदान किया गया। संस्थान की 40 सदस्य टीम ने सेवाएं दी। वॉलिएंट्री सेवा देने वाले कार्यकर्ताओं को संस्थान की और से प्रमाण पत्र दिये गए।