दिनेश मौदगिल
लुधियाना 21 July : संकल्प लुधियाना की तरफ से सिविल सेवा परीक्षा चयनित प्रतिभागी सम्मान समारोह-2024 का आयोजन स्थानीय ऋषि नगर स्थित नारंग सभागार में आयोजित किया गया । समारोह में संकल्प से प्रशिक्षित पंजाब के सिविल सेवा परीक्षा में चयनित विद्यार्थियों रिया अग्रवाल 141 रैंक, पारस गर्गजी168 रैंक,गौरव उप्पल व उनके परिवारों का विशेष अभिनंदन किया गया । सम्मान समारोह का शुभारंभ संघ के प्रचारक इंद्रेश जी, प्रसिद्ध उद्योगपति संजीव जैन, विनित गोयल, सिविल सेवा अधिकारी समनदीप कौर, सिविल सेवा अधिकारी शिविन गोयल, संकल्प के अध्यक्ष नरेन्द्र मित्तल, महामंत्री प्रसन्न जैन ने संयुक्त रुप से द्वीप प्रज्जिवलत करके करवाया। संकल्प के अध्यक्ष नरेन्द्र मित्तल ने संकल्प उपलब्धियो का विख्यान करते हुए बताया कि इस वर्ष पूरे भारत में चयनित 1016 विद्यार्थियों में से 646 विद्यार्थियों ने संकल्प से प्रशिक्षण लेने में सहायता ली। पंजाब में संकल्प से प्रशिक्षित 7 विद्यार्थीयो ने सिविल सेवा परीक्षा उतीर्ण की। शिविन गोयल एवम् समनदीप कौर ने प्रशंसा करते हुए कहा संकल्प जरूरतमंद विद्यार्थियों के लिए उम्मीद की किरण है । संघ अधिकारी इंद्रेश जी ने प्रतिभागियो को आर्शीवाद देते हुए कहा कि आत्म विश्वास से ही व्यक्ति जिंदगी में सफल हो सकता हैं। ासर्वजनिक जीवन मे चुनौतियां एवम मुसीबतें ही व्यक्तित्व को निखराती है। राष्ट्रीय को सर्वोपरि बताते हुए उन्होने कहा कि मन में राष्ट्र सेवा की भावना को जीवित रखें। राष्ट्र प्रेम के साथ-साथ अपने-अपने धर्म पर परिपक्व रहते हुए दूसरे धर्मो का आदर करें। उद्योगपति संजीव जैन व विनीत गोयल ने कहा कि संकल्प ने लुधियाना के विद्यार्थियों में नई ऊर्जा का संचार किया है। वहीं उन्होने भरोसा दिलाया कि लुधियाना के उद्योगपति संकल्प के माध्यम से सिविल परीक्षा की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों की सहायता करने के लिए वचनबद्ध हैं। संकल्प के वरिष्ठ उपाध्यक्ष रजत सूद ने कहा कि संकल्प द्वारा अगले सत्र में जरुरतमंद 30 विद्यार्थियों को चयनित कर निशुल्क पढ़ाया जाएगा । संकल्प टीम ने गुरदेव सिंह,दलबीर नंदा, अनिल सरीन,रजनीश धीमान, बिक्रमजीत सिद्धू, जनक राज गोयल,गौरव अग्रवाल, कन्हैया लाल, रवि बतरा, शुभम शर्मा सहित अन्य गणमान्य अतिथियो को स्मृति चिन्ह भेंट कर आभार व्यक्त किया गया। इस अवसर पर इस अवसर पर चेयरमैन महिन्द्रपाल जैन, संरक्षक सुभाष गुप्ता, उपाध्यक्ष कुलदीप जैन सुराणा, कोषाध्यक्ष देवेन्द्र कुमार गुप्ता,हरीश सगगड़, प्रसन्न कोचर, चंद्रमोहन जैन, गुरसेवक सिंह, विश्वजीत सेठी, राजिन्द्र शर्मा, हेमंत अग्रवाल, डा.एम.एस चौहान, सुशील कुमार जैन, मनोज गोलचा, अगम मितल, विवेक गोयल, नवीन कपूर, सुधीर जैन, पंकज गोयल, हितेन्द्र नेगी सहित अन्य भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डा. सोहनदीप कौर ने किया । चयनित प्रतिभागियों ने सफलता का श्रेय संकल्प से मिले उच्च स्तरीय प्रशिक्षण व माता के आर्शीवाद को दिया।