watch-tv

हलवारा एयरपोर्ट : सिविल साइड का काम पूरा कर दिया पीडब्ल्यूडी और कांट्रेक्टर्स ने, बस एयरफोर्स साइड बाकी

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

एक महीने में एयरपोर्ट आथोरिटी को सौंप दिया जाएगा तैयार किया इंफ्रास्ट्रक्चर, इसके बाद है फ्लाइट्स ट्रायल

लुधियाना 21 जुलाई। हलवारा एयरफोर्स स्टेशन के पास बन रहे इंटरनेशनल एयरपोर्ट का बकाया काम तेजी से जारी है। सिविल साइड का काम लगभग पूरा हो चुका है, सिर्फ फिनिशिंग होनी बाकी है। जबकि एयरफोर्स की साइड वाला काम चल रहा है। वो भी अधिकतम एक महीने में पूरा होने की उम्मीद है। उसके बाद फ्लाइट्स का ट्रायल किया जाएगा। अगर इसी गति से काम चलता रहा तो दीवाली पर यह एयरपोर्ट चालू होने की पूरी उम्मीद है। दरअसल दो बार डैडलाइन निकल जाने के बावजूद एयरपोर्ट चालू ना हो पाने की वजह से खासकर पंजाब के साथ ही लुधियाना के लोगों को अब इसके चालू होने का बेसब्री से इंतजार है। लिहाजा ‘यूटर्न टाइम’ की टीम ने एयरपोर्ट बनाने की जिम्मेदारी संभाल रहे विभाग और कंपनी के अधिकारियों से इस मामले में खास बातचीत की।

पीडब्ल्यूडी के स्तर पर यह किया गया : पीडब्ल्यूडी के एसई इलैक्ट्रिकल अमित धवन ने बताया कि इलैक्ट्रिकल काम लगभग पूरा हो गया। एसी-पंखे और अन्य बिजली से जुड़े सभी काम पूरे कर उनका ट्रायल भी किया जा चुका है। बस सिक्योरिटी गेट, टर्मिनल का काम भी 10-12 दिन में फाइनल हो जाएगा।

टर्मिनल का काम पूरा, फिनिशिंग हो रही : पीडब्ल्यूडी के एक्सियन प्रदीप कुमार ने बताया कि टर्मिनल का काम पूरा हो चुका है। बस फिनिशिंग आइटम्स रह गए हैं, मसलन साफ-सफाई वगैराह होनी है। जहां टैक्सी स्टैंड बनना है, वो काम बाकी है। एयरफोर्स स्टेशन के अंदर जो काम चल रहा है, उनकी टीम ने काम पूरा करना है। उनके साथ भी पूरा तालमेल बना हुआ है। सिविल टर्मिनल का दस से बारह दिन का फिनिशिंग वाला काम ही बचा है। वैसे तो पंद्रह दिन में तकरीबन सारा काम पूरा कर दिया जाएगा। एयरफोर्स के साथ तीन एजेंसियां इस प्रोजेक्ट को देख रही हैं।

फिलहाल दो जहाज की क्षमता : इस प्रोजेक्ट को पूरा करने में व्यस्त अधिकारियों के मुताबिक रनवे की तरफ पैसेंजर की बस आने-जाने वाले रुट का काम चल रहा है। एयरपोर्ट के रनवे पर फिलहाल दो जहाज की क्षमता है।बाउंड्री वॉल के अंदर 135 एकड़ एरिया में सारी सुविधाएं मुहैया कराई जा रही हैं। जबकि बाहर की तरफ  30 एकड़ एरिया कमर्शियल है, जो ग्लाडा के अधीन है। यह इंटरनेशनल एयरपोर्ट के मानकों के मुताबिक ही इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार हो रहा है। जिसे आगे चलकर और डेवलप किया जा सकता है। सारे काम यानि फिनिशिंग के बाद इसे एयरपोर्ट आथोरिटी को पूरा प्रोजेक्ट हवाले कर दिया जाएगा। उसके बाद में फ्लाइट्स का ट्रायल होगा। अंदर का काम इंडियन एयरफोर्स, सीओ बिल्डर्स और कबीर इंफ्रा तीनों में तालमेल से चल रहा है।

तीन सौ मुसाफिरों की क्षमता : कबीर इंफ्रा के एमडी ने दावा किया कि सिविल साइड का काम सौ फीसदी पूरा हो चुका है। एयरफोर्स स्टेशन के अंदर का काम जारी है। बेशक दो बार डैडलाइन निकली, लेकिन इसकी वजह तकनीकी दिक्कतें रहीं। उन्होंने बताया कि फिलहाल एयरपोर्ट के रनवे पर एक एयरबस और दो छोटे जहाज चलाए जा सकते हैं। एयरबस की तीन सौ यात्रियों की क्षमता रहेगी। इस एयरपोर्ट का पूरा एरिया 165 एकड़ में है।

सांसद अरोड़ा लगातार कर रहे समीक्षा : लुधियाना से राज्यसभा सांसद संजीव अरोड़ा लगातार हलवारा पहुंचकर एयरपोर्ट के काम का जायजा लेते रहते हैं। दो दिन पहले भी वह एयरपोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया, लोक निर्माण विभाग यानि पीडब्ल्यूडी और ठेका-कंपनी व स्थानीय प्रशासन के सभी अधिकारियों के साथ दौरा करके आए थे। उन्होंने वहां चल रहे निर्माण कार्य की समीक्षा की थी।

——–

 

Leave a Comment