watch-tv

मोटरसाइकिल पर लिफ्ट देना पड़ा महंगा

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

मोटरसाइकिल वह मोबाइल फोन छीन कर हुए फरार

चरणजीत सिंह चन्न

जगराओं, 20 जुलाई : -लुटेरों या ठगों द्वारा किसी राहगीर से लिफ्ट मांगने और उस आदमी को लूटने की घटनाएं आजकल आम होती जा रही हैं। ऐसी ही घटना कमल चौक पर स्क्रैप डीलर परमिंदर सिंह निवासी सेंटर सिटी गली नंबर तीन जगराओं के असीस कुमार के साथ हुई। घटना के बारे में बताते हुए परमिंदर सिंह ने कहा कि उनका बेटा असीस कुमार घर से दुकान आ रहा था और जब वह स्थानीय भीमराव अंबेडकर चौक के पास पहुंचा, तो उसे दो अज्ञात लोगों ने रोका और कहा के हम तुम्हारे पिता को बहुत अच्छे से जानते है, हमारी मोटरसाइकिल का ईंधन खत्म हो गया और हमें पेट्रोल पंप से ईंधन लाना है हमें वहां छोड़ दो। जिस पर आशीष कुमार ने दया दिखाते हुए उन्हें पेट्रोल पंप तक ले जाने के लिए लिफ्ट दी। लुटेरे में से एक व्यक्ति खुद मोटरसाइकिल चलाने लगा और आशीष कुमार को बीच में बैठा लिया पीछे बैठे व्यक्ति ने आशीष कुमार के मुंह पर हाथ रख दिया ताकि वह शोर न मचाये और लुटेरे मोटरसाइकिल को अखाड़े के पास नहर पुल के पास ले गये। वहां असीस कुमार मोटरसाइकिल से उतरा और उससे मोबाइल फोन भी छीन लिया और धमकी दी कि चिल्लाओगे तो जान से मार देंगे। जिस पर असीस मान गया और लुटेरे मोटरसाइकिल लेकर फरार हो गए। एएसआई राजदीप सिंह ने बताया कि थाना सिटी जगराओं में दो अज्ञात लुटेरों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।

Leave a Comment