Ludhiana 20 July : 2005 से पहले दया एवं दान की प्रेरणा देने का श्रेय बेटी रिद्धि जैन को जाता है जिसने हमेशा किसी भी जरूरतमंद की जरूरत को पूरा करने के लिए अपने पिता को हमेशा फोर्स किया उन्हें पुश किया कि वह उस इंसान की मदद करें जो आज किसी न किसी कारणवश असहाय महसूस कर रहा है चाहे उसे वक्त अपने घर में भी ज्यादा सुविधाएं न थी लेकिन जरूरत अनुसार दान करने की प्रेरणा बेटी रिद्धि से ही मिली, 24 जुलाई दिन बुधवार को उसके जन्मदिन के उपलक्ष में परिवार की ओर से भारत सरकार के श्रम एवं रोजगार मंत्रालय से ट्रेनिंग प्राप्त कर चुके दिव्यांग भाई बहनों को निशुल्क सिलाई मशीन एवं कानों की ऊंचा सुनने वाली मशीन आदि वितरण की जाएगी यह सभी सेवाएं बिल्कुल निशुल्क होगी लेकिन यह सुविधा जो लोग पहले से रजिस्टर है उनके लिए रहेगी, आने वाले नए जरूरतमंदों की नई लिस्ट तैयार होगी और उन्हें अगली बार दिया जाएगा ,इस जानकारी के लिए आज एक मीटिंग का आयोजन संस्थान के कार्यालय हरगोबिंद नगर में किया गया इस मौके पर जानकारी हेतु प्रचार प्रसार सामग्री भी रिलीज की गई, इस मौके पर भगवान महावीर सेवा संस्थान के अध्यक्ष राकेश जैन, उपाध्यक्ष राजेश जैन ,सहमंत्री सुनील गुप्ता, डॉक्टर नेहा गुप्ता, स्टर्लिंग लैब के गोकुलेश गुप्ता, राम जैन, तान्या शर्मा, विशाल,काजल शर्मा, आदि अन्य उपस्थित थे
रिद्धि जैन के *जन्मदिन* पर दिव्यांगों को सिलाई मशीन और कानों की मशीन आदि वितरण की जाएगी : राकेश जैन
Janhetaishi
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं