watch-tv

अपोलो पाथ लैब और इमेजिंग सेन्टर को फिरौती के नाम पर मिली धमकी 

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

बदमाशों द्वारा लैब के नजदीक किया गया राउंड फायर

राहुल मेहता

मोहाली 20 July – मोहाली जिले के डेराबसी में स्थित अपोलो लैब और इमेजिंग सेन्टर मालिक को फिरौती के नाम पर कुछ बदमाशों द्वारा धमकी भरा खत मिला और लैब के बाहर बीती रात राउंड फायर भी किया गया.। मौके पर सूचना मिलते ही डेराबसी पुलिस के एसएचओ सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे.। बदमाशों द्वारा मिले खत में एक नंबर पर व्हाट्स एप्प द्वारा फोन करके बात करने को कहा गया.। बदमाशों द्वारा अजित कौशल गैंग का सदस्य बताया गया और कहा गया कि अगर दिए गए नंबर पर फोन नहीं किया तो 1 के बदले अब 101 गोलियां चलाई जाएंगी जिसके बाद लैब मालिक और स्टाफ में दहशत का माहौल बन रखा है.।

 

एसएचओ मनदीप सिंह ने बताया कि लैब के मालिक के बयानों के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू दी गई है और जल्द ही बदमाश पुलिस की गिरफ्त में होंगे.। बात तो यह है कि कैसे बदमाशों के हौंसले इतने बुलंद हो गए हैं कि वह कैसे लोगों को फिरौती न मिलने पर मौत के घाट उतारते हैं पर पुलिस और प्रशासन फिर भी खामोश रहता है.। पंजाब में गैंगस्टरों द्वारा अधिकतम बिजनेस मालिकों से बदमाशों द्वारा फिरौती मांगी जाती है और ना देने पर उन्हें जान से मारने की धमकियां भी दी जाती है इसका मतलब तो यह है कि ना तो उन्हें किसी भी पुलिस का डर है और ना ही किसी भी तरह के प्रशासन की कार्यवाही का.। खास बात यह है कि, यह अपोलो डायग्नोस्टिक सेंटर डेरा बस्सी पुलिस थाने से कुछ दूरी पर स्थित है। इससे समझ आता है कि, शहर में कानूनी व्यवस्था की सरेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है। इससे पहले भी कुछ महीनो पूर्व शहर में सरेआम गोलियां चलने की घटनाएं हुई हैं। फिलहाल इस ताजी वारदात को लेकर मौके पर डेराबस्सी पुलिस प्रभारी मनदीप सिंह व अन्य अधिकारियों ने भी दौरा किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Leave a Comment