सड़क कई जगह हो चुकी है खोखली, क्या इसी तरह बनेगा यह स्मार्ट सिटी
लुधियाना 20 जुलाई। सावन मास में प्राचीन संगला वाला शिवाला मंदिर में गंगाजल चढ़ाने आने वाले श्रद्धालुओं की चिंता बढ़ रही है। दरअसल महानगर के इस प्राचीन मंदिर की तरफ जाने वाली मेन रोड के चौक की हालत खस्ता हो चुकी है।
नगर निगम प्रशासन इस तरफ से बेखबर बना है, जिसे लेकर पंजाब भाजपा के मीडिया पैनलिस्ट परमिंदर मेहता ने तीखा रोष जताया। उन्होंने कहा कि सावन मास में इस प्राचीन शिवाला में हज़ारो श्रदालु रोज़ाना नतमस्तक होने आते हैं। मंदिर रोड के मुख्य चौक की हालत इतनी ख़स्ताहाल है कि वहाँ जगह जगह सड़क खोखली हो चुकी है। ऊपर से बरसाती मोसम में किसी समय भी सड़क बड़े खड्डों में तब्दील हो सकती है।
यह सड़क आम राहगीरों के लिए भी खतरा बन चुकी है। बीजेपी नेता मेहता ने नगर निगम कमिश्नर संदीप ऋषि से मांग की कि श्रद्धालुओं और आम शहरियों का ख्याल रखते हुए इस रोड के चौक की तत्काल मरम्मत कराई जाए।
स्ट्रीट लाइटें भी ठीक कराएं : महा शिवरात्रि के अवसर पर संगला वाला शिवाला रोड पर रात को भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रहती है। जबकि यहां स्ट्रीट लाइटें खराब पड़ी हैं। मेहता ने निगम प्रशासन से उनको तत्काल दुरुस्त कराने की मांग भी रखी है।
————