सरकारी ड्यूटी में बांधा डालने पर पूर्व मंत्री कोटली के नजदीकी पूर्व पार्षद समेत 3 पर FIR

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

खन्ना 20 जुलाई। खन्ना में नगर कौंसिल की ड्यूटी में बांधा डालने पर पूर्व मंत्री गुरकीरत सिंह कोटली के नजदीकी कांग्रेसी पार्षद अमरीश कालिया सहित तीन लोगों खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। सिटी थाना 2 में दर्ज की गई इस एफआईआर में अमरीश कालिया के अलावा हरदीप और बिन्नी (प्रेम पकौड़े वाले) को नामजद करने के साथ साथ कुछ अज्ञात लोगों को भी शामिल किया गया है। आरोपियों पर सरकारी ड्यूटी में बाधा डालने और दुर्व्यवहार करने का आरोप है। यह एफआईआर नगर कौंसिल की महिला अधिकारी परमजीत कौर की तरफ से दर्ज कराई गई है। परमजीत कौर जूनियर असिस्टेंट हैं। उन्हें कुछ दिनों पहले नगर कौंसिल की तहबाजारी शाखा की इंचार्ज लगाया गया। परमजीत कौर ने अपने बयानों में लिखवाया है कि नगर कौंसिल के ईओ के आदेशों पर वे अपनी टीम समेत शहर में से अतिक्रमण हटा रहे थे। अमलोह रोड पर पार्षद अमरीश कालिया ने उनके साथ बहसबाजी की और सरकारी ड्यूटी में बाधा डाली। इसी प्रकार चांदला मार्केट में अतिक्रमण हटाने पर प्रेम पकौड़े वालों के दोनों बेटों हरदीप और बिन्नी समेत अन्य लोगों ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया और ड्यूटी में बाधा डाली। बाद में सर्विस रोड पर धरना भी लगा दिया।

Leave a Comment