18 दिन पहले खड्डे में किसान के शव के मामले में पुलिस ने दर्ज किया हत्यारोप में मामला दर्ज

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

पंजाब/यूटर्न/20 जुलाई: 18 दिन पहले किसान का शव खड्डे से मिलने के बाद अब पुलिस ने आखिरकार हत्यारोप में मामला दर्ज कर लिया है। बताया जाता है कि फाजिल्का जिले के ढाणी मोहरी राम गांव में रात के समय खेत में पशुओं के चारे को नहर का पानी लगाने के लिए गए सुभाष नामक किसान का शव खेत में ही बने पानी वाली मोटर के खड्डे से बरामद हुआ हैद्य इसके बाद मामला पुलिस के पास पहुंचा, तो पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए करीब 18 दिन बाद अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है। पुलिस को दी शिकायत में बताया गया कि मृतक सुभाष चंद्र अपने खेतों में पशुओं के चारे को नहर से पानी की बारी लगाने के लिए रात को करीब डेढ़ बजे गया थाद्य जो सुबह तक घर वापस नहीं आया तो उसकी पत्नी कौशल्या रानी अपने लडक़े पंकुश कुमार के साथ खेतों में अपने पति की तलाश में गईद्य जो उसे नहीं मिला और सुबह के वक्त करीब 7 बजे मृतक सुभाष चंद्र का भाई पशुओं का चारा लेने के लिए खेत जा रहा था द्य इसी दौरान उसे पता लगा कि मृतक सुभाष चंद्र का शव पानी वाली मोटर के खड्डे में पड़ा है। जिसकी सूचना पुलिस की दी। एसएसपी फाजिल्का डॉक्टर प्रज्ञा जैन का कहना है कि पुलिस को दी गई शिकायत के बाद जांच पड़ताल करने के बाद ही पुलिस ने इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है।
—————-

किसानों के हित में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की बड़ी घोषणा, शहद को भी भावांतर भरपाई योजना में किया जाएगा शामिल रामनगर स्थित एकीकृत मधुमक्खी पालन विकास केंद्र में की जाएगी शहद बिक्री की व्यवस्था, 20 करोड़ रुपये की लागत से गुणवत्ता नियंत्रण प्रयोगशाला होगी स्थापित रामनगर संस्थान को राष्ट्रीय स्तर का संस्थान बनाया जाएगा, वहां मधुमक्खी पालन से संबंधित उन्नत एवं वैज्ञानिक अनुसंधान किए जा सकेंगे – नायब सिंह सैनी