पंजाब/यूटर्न/20 जुलाई: नशा समाज में किस तरह हर रोज युवाओं को निगल रहा है व कोई भी दिन ऐसा नही जब पंजाब में दो या तीन युवा इसकी भेंट नही चढ रहे,उसके बावजूद नशे का जहर बंद नही हो रहा व पंजाब में नशे का छठा दरिया निरंतर बह रहा है। इसी क्रम में पंजाब में मानसा के गांव बुर्ज राठी के 24 वर्षीय नौजवान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। हालांकि ग्रामीण और परिजनों का कहना है कि नशे की ओवरडोज लिए जाने के कारण युवक की मौत हुई है। जानकारी के अनुसार, गांव बुर्ज राठी निवासी 24 वर्षीय सुखप्रीत सिंह नजदीकी गांव उभा में मृतक पाया गया। परिवार ने आरोप लगाया कि सुखप्रीत पिछले कई सालों से नशे का आदी था। मृतक सुखप्रीत के भाई गगनप्रीत ने बताया कि वह अपने भाई की लाश को गांव उभा में से उठाकर लाया है। उसने कहा कि गांव में सरेआम नशा बिक रहा है। सुखप्रीत सिंह अपने पीछे विधवा पत्नी और एक वर्षीय बेटे को पीछे छोड़ गया है। परिवार ने सरकार और प्रशासन पर नशे के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए गुजारिश की है। वहीं उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार ने सत्ता हासिल करने से पहले बड़े-बड़े वादे किए थे, अगर सरकार काम करती तो आज उनका भाई उनके साथ होता।
————–
