watch-tv

इनडायरेक्ट टैक्सेस कंसल्टेंट्स एसोसिएशन की ओर से जीएसटी आफिस में किया विशेष सत्र का आयोजन

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

माहिरों के पैनल ने जीएसटी में बदलाव समेत कई अहम पहलुओं को लेकर सीए का मार्गदर्शन किया

लुधियाना 20 जुलाई। इनडायरेक्ट टैक्सेस कंसल्टेंट्स एसोसिएशन के प्रधान सीए सुमीर गुप्ता की अगुवाई में स्टेट जीएसटी ऑफिस में विशेष सत्र रखा गया। टैक्स बार रूम में यह जीएसटी सम्बंधित विशेष प्रश्न उत्तर सत्र चला।

इस कार्यक्रम में सीए राजीव कुमार शर्मा, सीए विशाल गर्ग और दिल्ली के सीए नव्या मल्होत्रा पैनल बतौर सदस्य शामिल हुए। कार्यक्रम का संचालन सचिव सीए राजीव कुमार शर्मा ने किया। सीए नव्या मल्होत्रा ने जीएसटी में हालिया हुए बदलावों विषय में जानकारी दी। सीए विशाल गर्ग ने उपस्थित सदस्यों को नोटिस स्तर और अपील स्तर पर टैक्स पेयर के पक्ष को कैसे रखा जाये बारे जानकारी दी। सीए राजीव शर्मा ने सदस्यों को बताया कि हाईकोर्ट में रिट पिटिशन किन हालातों में दाखिल करनी चाहिए। किन हालातों में अपील द्वारा टैक्स डिमांड का बचाव किया जाना चाहिए।

इसके बाद सीए राजीव शर्मा, सीए विशाल गर्ग और सीए नव्या मल्होत्रा ने उपस्थित सदस्यों के जीएसटी सम्बन्धी प्रश्नों के उत्तर दिए। इस अवसर पर एसोसिएशन की ओर से उपस्थित सदस्यों को इंडिपेंडेंट टैक्स रिसर्च एंड एनालिसिस एसोसिएशन द्वारा प्रकाशित एवं सीए नव्या मल्होत्रा द्वारा “जीएसटी के नोटिसों का जवाब कैसे दें” विषय पर लिखित पुस्तक का वितरण किया गया। कार्यक्रम का समापन उप प्रधान सीए मोहित सोई के धन्यवाद प्रस्ताव के साथ हुआ। इस अवसर पर प्रधान सीए सुमीर गुप्ता, , सचिव सीए राजीव शर्मा, संयुक्त सचिव सीए हितेश गोयल, कार्यकारी सदस्य सीए पंकज सिंगला, सीए दिनेश शर्मा, सीए अरुण रत्न, सीए राकेश वाही, सीए अभिनव गुप्ता, सीए शालिनी गुप्ता, सीए आई.एस खुराना, सीए राजेश जैन, सीए सुखमिंदर सिंह, सीए साहिल शर्मा, सीए वरुण गर्ग, सीए संचिका, सीए सतबीर सिंह वाही, सीए नितिन मल्होत्रा, सीए केशव गुप्ता, सीए संजीव गर्ग आदि उपस्थित थे।

————

Leave a Comment