जींद 19 जुलाई। यहां नरवाना बाईपास रोड पर अचानक कुत्ता आगे आने से बाइक का संतुलन बिगड़ गया। जिसके चलते बाइक पर सवार तीन लोग सड़क पर गिर गए। हादसे में पांच बहनों के इकलौते भाई की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए।
जानकारी के मुताबिक दोनों घायलों को सिविल अस्पताल लाया गया। जहां से चिकित्सकों ने एक की गंभीर हालत को देखते हुए पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया। मरने वाला 21 वर्षीय युवक सोनीपत जिला के बरोदा का रहने वाला था। जो अपने ताऊ के घर पिंडारा में रहता था। सदर थाना पुलिस ने अस्पताल से शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंपा।
बताते हैं कि वीरवार शाम को सोनू अपने ताऊ के बेटे मोनू और दोस्त के साथ बाइक पर सवार होकर नरवाना रोड स्थित पत्थर मार्केट गया था। तीनों युवक पत्थर लगाने का कार्य करते थे। काम निपटाकर तीनों नरवाना बाईपास पर पहुंचे तो अचानक से उनकी बाइक के सामने कुत्ता आ गया। उसे बचाने में उनकी बाइक का संतुलन बिगड़ गया। तीनों युवक सड़क पर गिर गए।
ज्यादा चोट लगने के कारण सोनू की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि मोनू और सागर को काफी गंभीर चोट आई। दोनों घायलों को तुरंत सिविल अस्पताल पहुंचाया गया। जहां से चिकित्सकों ने सागर की गंभीर हालत को देखते हुए पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया। सोनू के बुआ के बेटे रवि ने बताया कि सोनू पांच बहनों का इकलौता भाई था। उसकी मौत से घर का चिराग बुझ गया
———–
दर्दनाक हादसा : जींद में कुत्ता आगे आने से बिगड़ा बाइक का बैलेंस, इकलौते भाई की मौत, दो नौजवान गंभीर घायल
Nadeem Ansari
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं
पूर्व पार्षद ममता आशु की चुटकी, हरकत में विधायक गोगी
Rajdeep Saini
एपीएमए की और से ज्ञान साझाकरण सत्र का सफलतापूर्वक आयोजन
Rajdeep Saini