नौकरानी की शादी करवा उसी दिन मालिक ने बनाए संबंध, फिर जम्मू भेज कराया गलत काम, मालकिन समेत 4 नामजद

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

लुधियाना 19 जुलाई। जमालपुर की मास्टर कॉलोनी में मकान मालिक दंपति ने पहले नौकरानी की किसी से शादी करवा दी। जबकि शादी वाले दिन ही मालिक ने उसके साथ रेप किया। फिर उसे एक युवक के साथ जम्मू भेज दिया, जहां पर उससे एक साल तक गलत काम करवाया गया। पीड़िता किसी तरह अपना बचाव कर वापिस आई और सारी बात पुलिस को बताई। थाना जमालपुर की पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मास्टर कॉ़लोनी निवासी मालिक चिंटू, उसकी पत्नी नवदीप कौर,  पीड़िता के पति चांद व राहुल के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। जांच अफसर ने बताया कि शिकायतकर्ता को उसकी सौतेली मां 2019 में उसे आरोपी चिंटू के घर पर छोड़ गई और दोबारा लेने नहीं आई। जिसके चलते नवदीप व चिंटू ने उसे घर पर घरेलू काम के लिए रख लिया और वहीं पर वे रहने लगी।

जबरन करवाई शादी, क्रूज होटल में बनाए संबंध
शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि चिंटू और नवदीप ने साजिश के तहत उसकी शादी आरोपी चांद के साथ तय कर दी। जिसके बाद शादी वाले दिन ही चिंटू ने उसके साथ रेप कर डाला। पीड़िता अनुसार आरोपी चिंटू चंडीगढ़ रोड स्थित होटल क्रूज में रिसेप्शन का काम करता है। वह उसे होटल में ले जाकर वहां आने वाले ग्राहकों के साथ गलत काम कराता था। जबकि चिंटू भी उसके साथ अवैध संबंध बनाता रहा।

जम्मू भेजकर कराया बनवाए अवैध संबंध
पीड़िता अनुसार आरोपियों ने एक राहुल नामक युवक के साथ उसे जम्मू भेज दिया। जहां एक साल तक उसके साथ ग्राहकों के जरिए गलत काम कराया गया। यहां तक कि पीड़िता ने 11 लाख रुपए की कमेटी डाली हुई थी। आरोपी महिला नवदीप कौर ने कमेटी उठाकर सारे पैसे खुद रख लिए, जबकि एक लाख रुपए ही पीड़िता को दिया।

‘युद्ध नाशियां विरुद्ध’: 169वें दिन पंजाब पुलिस ने 286 जगहों पर छापेमारी की; 57 ड्रग तस्कर गिरफ्तार अभियान में 42 एफआईआर दर्ज, 461 ग्राम हेरोइन और 31 हजार रुपये की ड्रग मनी बरामद ‘नशा मुक्ति’ अभियान के तहत, पंजाब पुलिस ने 45 लोगों को नशा मुक्ति उपचार के लिए राजी किया

‘युद्ध नाशियां विरुद्ध’: 169वें दिन पंजाब पुलिस ने 286 जगहों पर छापेमारी की; 57 ड्रग तस्कर गिरफ्तार अभियान में 42 एफआईआर दर्ज, 461 ग्राम हेरोइन और 31 हजार रुपये की ड्रग मनी बरामद ‘नशा मुक्ति’ अभियान के तहत, पंजाब पुलिस ने 45 लोगों को नशा मुक्ति उपचार के लिए राजी किया