watch-tv

लुधियाना : कई नामी स्कूलों में वेंटिलेशन की समस्या उमसभरी गर्मी में हो रही है बच्चों को स्किन एलर्जी

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

पेरेंट्स का आरोप, एससी वगैराह लगाने के नाम पर एक्सट्रा चार्ज करती हैं कई स्कूलों की मैनेजमेंट

लुधियाना 18 जुलाई। महानगर में यूं तो बेहतरीन इंफ्रास्ट्रक्चर के दावे नामी स्कूलों द्वारा किए जाते हैं। इसके बावजूद बीते दिनों एसी जैसी सुविधाएं मुहैया कराने के नाम पर एक्स्ट्रा चार्ज करने का विवाद एक नामी स्कूल में सामने आया था। जहां पेरेंट्स ने बीसीएम स्कूल की मैनेजमेंट पर गंभीर आरोप लगाए थे। हालांकि स्कूल प्रिंसिपल ने ऐसे आरोप नकार दिए थे।

खैर, अब महानगर के दूसरे नामी केवीएम स्कूल सिविल लाइंस समेत कई अन्य स्कूलों से ऐसी ही शिकायतें सामने आई हैं। जहां खासकर छोटे स्कूलों के बच्चों को उमसभरी गर्मी में स्किन एलर्जी की शिकायत को लेकर उनके पेरेंट्स ने तीखा रोष जताया। हालांकि बच्चों के करियर के मद्देनजर पेरेंट्स ने अपने नाम ना छापने की शर्त पर यह जानकारी दी। उनके मुताबिक दाखिले के वक्त स्कूल मैनेजमेंट बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर के दावे तो करता है। बाद में बच्चों को तमाम समस्याएं आती हैं।

पेरेंट्स के मुताबिक कई स्कूलों में क्रास वेंटिलेशन बेहतर नहीं है। लिहाजा उमसभरी गर्मी में बच्चे घुटन महसूस करते हैं। साथ ही कई छोटे बच्चों को स्किन एलर्जी तक हो जाती है। शिकायत करने पर स्कूल मैनजमेंट एक्स्ट्रा चार्ज देकर एसी जैसी सुविधाएं मुहैया कराने के सुझाव देता है।

एक्टिविस्ट बोले, प्रशासन एक्शन ले : पेरेंट्स बेशक अपने बच्चों की वजह से अपने नाम से खुलकर शिकायत नहीं करते हैं। जबकि इस मामले में एक्टिविस्ट जसविंदर राजा और एडवोकेट अरुण खुरमी ने स्कूलों में इस अव्यवस्था को गंभीर समस्या बताया। उन्होंने मांग की कि जिला प्रशासन को इस मामले में खुद ही नोटिस लेते हुए गंभीरता से जांच करानी चाहिए। जिन भी स्कूलों में अव्यवस्था पाई जाती है, उन पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।

————–

 

Leave a Comment