लुधियाना 17 जुलाई। लुधियाना-जालंधर हाइवे पर बनी एल्डिको कॉलोनी के बाहर पुलिस चौकी को बुधवार नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया द्वारा पीला पंजा चला गिरा दिया गया। कॉलोनी के कुछ लोगों द्वारा इस पुलिस चौकी पर ऐतराज किया जा रहा था। जिसके चलते यह कार्रवाई की गई है। वहीं एल्डिको वेलफेयर सोसायटी के प्रधान नवल थापर ने शहर के तीनों विधायकों दलजीत सिंह ग्रेवाल भोला, अशोक पराशर पप्पी और मदन लाल बग्गा पर पुलिस चौकी बंद करवाने के गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि 4 साल से वे लगातार एल्डिको के बाहर पुलिस चौकी बनवाने के लिए प्रयासरत थे। पुलिस चौकी बन भी गई। यहां 24 घंटे पीसीआर दस्ता तैनात रहता था। एल्डिको के बाहर पुलिस चौकी बनने के बाद पुलिस ने कई नशा तस्करों को भी पकड़ा। हाईवे पर लूटपाट की घटनाएं भी कम हो गई। लेकिन कॉलोनी में आम आदमी पार्टी का एक कार्यकर्ता रहता है, जिसने तीनों विधायकों को गुमराह करके इस चौकी के खिलाफ कर दिया।
चौकी बनवाने में खर्च किए 13 लाख रुपए
थापर ने कहा कि उन्होंने सीएमओ में जाकर इस पुलिस चौकी को शुरू करवाया। चौकी को लगातार आधुनिक बनाने के लिए मैंने खुद 13 लाख रुपए खर्च किए। आज एनएचएआई ने अतिक्रमण के नाम पर इस चौकी को गिरा दिया, जबकि हाईवे पर अनगिनत अतिक्रमण हैं, जिनसे एनएचएआई के अधिकारियों की सेटिंग है। उन्होंने आरोप लगाया कि एल्डिको के कुछ लोग रोजाना कॉलोनी के बाहर शराब पीते थे। उन्हीं लोगों ने आज अपने राजनीतिक संबंधों का इस्तेमाल करके हाईवे अथॉरिटी को झूठी शिकायत दर्ज करवाकर पुलिस चौकी को तुड़वा दिया है।
सीएम की मंजूरी के बाद खुली थी चौकी
सीएम भगवंत सिंह मान से मंजूरी मिलने के बाद यह चौकी खोली गई थी। इस मामले में विधायक मदन लाल बग्गा ने कहा कि किसी विधायक ने ये पुलिस चौकी बंद नहीं करवाई। लोक सभा चुनाव के दौरान एल्डिको के करीब डेढ़ सो लोग इक्ट्ठे होकर विधायकों के पास गए थे। उन लोगों का कहना था कि पुलिस चौकी खुलने से उनके घरों का रास्ता बंद हो रहा है।