लुधियाना में फिर से बढ़ने लगी लूट- स्नेचिंग की वारदातें, पिता-बेटे को घेर पीटा, छीनी नकदी व मोबाइल

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

लुधियाना 17 जुलाई। लुधियाना में लगातार लूट व स्नेचिंग की वारदातें फिर से बढ़नी शुरु हो गई है। हालात यह है कि कोई व्यक्ति अगर रात को काम से या फंक्शन से लेट हो जाए तो वह घर तक नहीं पहुंच सकता। रास्ते में ही बदमाश उनके लूट व स्नेचिंग कर डालते हैं। इसी तरह कैलाश नगर रोड सरकार स्कूल वड़ैच मार्केट के पास शादी समारोह से वापिस घर जा रहे पिता व बेटे को बदमाशों ने रास्ते में घेर लिया। उन पर हथियारों से वार करके 20 हजार रुपए की नकदी, मोबाइल व स्मार्ट वॉच छीन ली। हालाकि युवक ने अपना बचाव कर भागने की कोशिश की। लेकिन बदमाशों ने उसे पकड़ लिया और पीटकर सामान छीन लिया। जिसके बाद वह मौके से फरार हो गए। पीड़ितों द्वारा इसकी शिकायत थाना बस्ती जोधेवाल पुलिस को दी गई। जानकारी देते पीड़ित शिवम कुमार ने कहा कि वह अपने पिता नरेश के साथ बस स्टैंड के निकट आयोजित एक शादी समारोह से 12 जुलाई रात वापस घर जा रहा था। कैलाश नगर रोड सरकार स्कूल वड़ैच मार्केट के पास उसके पिता को पहले बाइक सवार 3 बदमाशों ने घेर लिया।

मौके पर किया भागने का प्रयास
शिवम मुताबिक उसके पिता ने उसे भागने के लिए कहा। वह मौके से भागा, लेकिन कुछ दूरी पर लुटेरों के बाकी साथियों ने उसका पीछा कर उसे घेर लिया। पीड़ित नरेश ने कहा कि वह पेंट का काम करता है। उसने किसी जगह काम का ठेका लिया था। वहां से ली हुई 20 हजार की पैमेंट उसकी जेब में थी जिसे बदमाशों ने हथियार के बल पर छीन ली।

‘युद्ध नाशियां विरुद्ध’: 169वें दिन पंजाब पुलिस ने 286 जगहों पर छापेमारी की; 57 ड्रग तस्कर गिरफ्तार अभियान में 42 एफआईआर दर्ज, 461 ग्राम हेरोइन और 31 हजार रुपये की ड्रग मनी बरामद ‘नशा मुक्ति’ अभियान के तहत, पंजाब पुलिस ने 45 लोगों को नशा मुक्ति उपचार के लिए राजी किया

‘युद्ध नाशियां विरुद्ध’: 169वें दिन पंजाब पुलिस ने 286 जगहों पर छापेमारी की; 57 ड्रग तस्कर गिरफ्तार अभियान में 42 एफआईआर दर्ज, 461 ग्राम हेरोइन और 31 हजार रुपये की ड्रग मनी बरामद ‘नशा मुक्ति’ अभियान के तहत, पंजाब पुलिस ने 45 लोगों को नशा मुक्ति उपचार के लिए राजी किया