लुधियाना 17 जुलाई। कोहाड़ा चौक पर रेत कारोबारी को स्विफ्ट कार सवार पांच अज्ञात लोगों ने रास्ते में घेरकर हथियारों से हमला करके जख्मी कर दिया। आरोप है कि कुछ दिन पहले पुलिस द्वारा अवैध माइनिंग करने वाले आरोपियों को पकड़ा था। जिसके चलते उन्हीं लोगों को शक था कि कारोबारी ने उन पर कार्रवाई करवाई है। जिसके चलते उन पर हमला करने के आरोप लगे हैं। कारोबारी ने भागकर अपनी जान बचाई और पारिवारिक सदस्यों को सूचित किया। परिवार वालों ने उसे फोर्टीज अस्पताल दाखिल कराया। वहीं थाना कूमकलां की पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी देते हुए रेत कारोबारी अमरदीप सिंह ने बताया कि कुछ दिन पहले थाना कूमकलां की पुलिस ने उनके इलाके के तीन टिप्पर चालकों को अवैध रेत खनन के चलते पकड़ा था। जिसके चलते उक्त टिप्पर चालक युवकों ने सोमवार की रात उसके साथ विवाद करना शुरू कर दिया। इलाके के लोगों ने बीच-बचाव कर उन्हें छुड़वा दिया था। मंगलवार की रात वह फार्च्यूनर कार से अपने घर लौट रहा था। तभी कोहाड़ा चौक के पास उस पर हमला कर दिया।
