पंजाब/यूटर्न/17 जुलाई: अमृतसर के एक स्पा सैंटर पर जब पुलिस की दब्शि हुई तो थाईलैंड से आई दो युवतियां चौथी मंजिल से नीचे कूद गई,जिसमें से एक युवती की रीड की हड्डी टूट गई। दोनों को गुरु नानक देव अस्पताल में दाखिल कराया गया है। दोनों लड़कियां होटल की चौथी मंजिल पर बने स्पा सेंटर में काम करती हैं। पुलिस की रेड होती देख दोनों ने डर की वजह से छलांग लगा दी। दरअसल, मंगलवार रात पुलिस को सूचना मिली थी कि बस स्टैंड के नजदीक बने द होटल रॉयल शेल्टल की चौथी मंजिल पर चल रहे स्पा सेंटर में सेक्स रैकेट चल रहा है। रात करीब 9 बजे पुलिस की टीम होटल में पहुंची। पुलिस टीम को देखकर दोनों विदेशी लड़कियों ने भागने की कोशिश की। जब वह भाग नहीं पाई तो उन्होंने चौथी मंजिल से छलांग लगा दी। नीचे गिरकर एक लडक़ी की कमर टूट गई और दूसरी घायल हो गई। दोनों को तुरंत प्राइवेट अस्पताल ले जाया गया। इसके बाद उनकी गंभीर हालत को देखते हुए गुरु नानक देव अस्पताल रेफर कर दिया। घटना के बाद मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने तुरंत सीपी रंजीत सिंह ढिल्लों व डीसीपी हरप्रीत सिंह मंडेर को इसकी जानकारी दी। घटना के बाद पुलिस ने इस पर कोई भी प्रतिक्रिया देने से इनकार कर दिया। हर कोई बात को टालने का प्रयास करता रहा। इस पूरी घटना के बाद आनन फानन में होटल में लगे सीसीटीवी गायब हो गए। न ही होटल स्टाफ और न ही पुलिस सीसीटीवी के बारे में बोलने को तैयार है। अस्पताल में भर्ती युवतियों से जब मीडिया ने बात करने की कोशिश की तो उन्होंने खुद की पहचान बताने से इनकार कर दिया। साथ ही उन्होंने कहा कि वह इस बारे में कुछ बात नहीं करना चाहतीं।
————-