बिजली स्कैम के 5 हजार करोड़ के मामले में हो रहे अफसरों की मिलीभगत के बड़े खुलासे

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

बिजली बोर्ड के रिटायर्ड एसई कतना से खपकारों के पैरोकार ने फोन पर बातचीत में हुए कई खुलासे

लुधियाना 16 जुलाई। पिछले दिनों से चल रहे मंडी गोबिंदगढ़ की शिवा कास्टिंग मिल के 10 करोड़ की बिजली स्कैम मामले में लगातार खुलासे हो रहे हैं। जिसके चलते यह मामला 10 करोड़ से बढ़कर कथित तौर पर  5 हजार करोड़ तक जा पहुंचा। अब इसी मुद्दे पर बिजली बोर्ड के रिटायर्ड सीनियर एक्सईएन बलदेव राज कतना और बिजली खपतकारों के विभागीय केस में पैरवी करने वाले एक और रिटायर अफसर की फोन पर बातचीत हुई। जिसके आडियो सामने आने पर कई अहम खुलासे हुए हैं। जिससे घपले-घोटालों के मामलों में विभागीय अफसरों की मिलीभगत के साफ संकेत मिलते हैं।

यहां काबिलेजिक्र है कि पिछले 15-20 साल से गोबिंदगढ़ की मिल वाला स्कैम बिजली विभाग में चला आ रहा है। जिसमें विभाग के आला अफसरों से लेकर निचले स्तर

बलदेव राज कतना

के मुलाजिमों तक सरकारी-तंत्र शामिल है। इसी मुद्दे पर रिटायर्ड एसई  बलदेव राज कतना ने खपतकारों के पैरोकार रिटायर अफसर से फोन पर बात की। कतना ने औपचारिक खैरियत मालूम करने के बाद कहा कि इस 5 हजार करोड़ वाले घपले में क्या कोई कार्रवाई होगी ? जवाब मिला होगी तो जिस तरह आप मामले को उठा रहे हो। कतना बोले कि आरोपी जेई काफी फेवर कर गया। अब कुछ लोगों के जरिए सिफारिशें लगवा रहा है। अभी और भी केस हैं, सीएमडी और सीएम को भी शिकायत कर दी है।

यहां काबिलेजिक्र है कि शायद खपतकारों के पैरोकार यानि उनकी वकालत करने वाले पूर्व अफसर को भी लगा कि घपले को दबाया जा सकता है। लिहाजा उन्होंने सलाह दी कि रेग्युलेटरी कमीशन से भी शिकायत करो, वो इनकी खिंचाई ज्यादा करता है। कतना ने जवाब दिया कि वहां भी कर दी, वैसे तो सारा ही तानाबाना खराब है। एक केस में जगरांव वाले अफसर ने एक्शन के लिए लिखकर दिया तो आरोपी जेई चीफ इंजीनियर के पास चला गया। खपतकारों के पैरोकार ने माना कि कई केस में ऐसा ही होता है। हम तो जायजा फीस लेते हैं, केस के मुताबिक किसी से 5 तो किसी से 10 हजार, बड़े केस में 15 हजार तक ही चार्ज करते हैं।

कतना बोले कि आरोपी अधिकारी ने चीफ इंजीनियर से कहा था कि मैं तो फ्री में केस करता हूं, फिर उसके पास इतनी कीमती गाड़ियां कहां से आईं ? खपतकारों के पैरोकार ने इस बार खुलकर जवाब तो नहीं दिया, लेकिन हां कहकर सहमति जरुर जताई। कतना ने पटियाला में तैनात रहे एक विवादित अफसर का नाम लेकर उसके बारे मालूम किया। खपतकारों के पैरोकार ने कहा कि हम लोग उस जैसे अफसर के पास नहीं जाते हैं। कतना ने फिर एक अन्य अधिकारी का नाम लेकर कहा कि वह तो पार्टी से ज्यादा पैसा लेकर आधे ही पैरोकार को देता है। खपतकारों के पैरोकार ने माना कि वह रोजाना दस केस देखता हैं। कतना हिसाब लगाते बोले कि वह अफसर तो 14 साल पहले रिटायर हो गया था, अब तक तो मोटी कमाई कर चुका होगा। इस पर खपतकारों के पैरोकार ने जवाब दिया कि उसने मुझे भी आफर किया था, अपने साथ काम करने के लिए, लेकिन मैंने तो इंकार कर दिया था।

कतना ने बातचीत में यह भी जानना चाहा कि एक्सियन स्तर  के अफसर के यहां सैटिंग कैसे होती है ? खपतकारों के पैरोकार ने सुझाव दिया कि रिकॉर्ड वाले रजिस्टर की कापी मांग लो। कतना ने जवाब दिया कि अफसर वही तो दिखाने से मना करते हैं। इसी बीच खपतकारों के पैरोकार को कोई और फोन आ गया तो उसने फिर बात करने का वादा कर कॉल डिस्कनैक्ट कर दी।

—————

 

विधायक विनोद भयाना के नेतृत्व में सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत चलाया गया स्वच्छता अभियान विधायक विनोद भयाना, भाजपा जिलाध्यक्ष अशोक सैनी ने झाड़ू लगाकर श्रमदान करते हुए स्वच्छता अपनाने का दिया संदेश इस दौरान नगर परिषद चेयरमैन प्रवीन ऐलावादी,राजेश ठकराल,गोल्डी सैनी,तनुज खुराना,सोनू जांगड़ा मौजूद रहे

पंजाब का लक्ष्य 2028 में पेनिसिलिन के 100वें जन्मदिन तक रोगाणुरोधी प्रतिरोध में उल्लेखनीय वृद्धि करना है — पंजाब की कार्य योजना रोगाणुरोधी प्रतिरोध से निपटने के लिए ‘रिवर’ रणनीति की वकालत करती है — स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह कहते हैं, “नए रोगाणुरोधी दवाओं की खोज की तुलना में हम अधिक तेजी से प्रभावी रोगाणुरोधी दवाएं खो रहे हैं।”

गुरुदेव पूज्य श्री स्वामी सत्यानन्द जी महाराज एवं पूज्य भगत हंसराज जी महाराज (बड़े पिता जी) की कृपा से पूज्य पिता श्री कृष्ण जी महाराज एवं पूज्य माँ रेखा जी महाराज के पावन सान्निध्य में चल रहे

विधायक विनोद भयाना के नेतृत्व में सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत चलाया गया स्वच्छता अभियान विधायक विनोद भयाना, भाजपा जिलाध्यक्ष अशोक सैनी ने झाड़ू लगाकर श्रमदान करते हुए स्वच्छता अपनाने का दिया संदेश इस दौरान नगर परिषद चेयरमैन प्रवीन ऐलावादी,राजेश ठकराल,गोल्डी सैनी,तनुज खुराना,सोनू जांगड़ा मौजूद रहे

पंजाब का लक्ष्य 2028 में पेनिसिलिन के 100वें जन्मदिन तक रोगाणुरोधी प्रतिरोध में उल्लेखनीय वृद्धि करना है — पंजाब की कार्य योजना रोगाणुरोधी प्रतिरोध से निपटने के लिए ‘रिवर’ रणनीति की वकालत करती है — स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह कहते हैं, “नए रोगाणुरोधी दवाओं की खोज की तुलना में हम अधिक तेजी से प्रभावी रोगाणुरोधी दवाएं खो रहे हैं।”

गुरुदेव पूज्य श्री स्वामी सत्यानन्द जी महाराज एवं पूज्य भगत हंसराज जी महाराज (बड़े पिता जी) की कृपा से पूज्य पिता श्री कृष्ण जी महाराज एवं पूज्य माँ रेखा जी महाराज के पावन सान्निध्य में चल रहे