फरीदकोट : नामी शराब कारोबारी दीप मल्होत्रा की कोठी, जीरा वाली फैक्ट्री पर ईडी ने की रेड

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

पूर्व अकाली विधायक मल्होत्रा का नाम दिल्ली के कथित शराब घोटाले में जुड़ने से हुए चर्चित

फरीदकोट 16 जुलाई। शराब कारोबारी दीप मल्होत्रा के फरीदकोट शहर स्थित आवास के अलावा जीरा वाली शराब फैक्ट्री पर ईडी की रेड हुई। एनफोर्समेंट डायरेक्टोरेट यानि ईडी की आठ टीमों ने मिलकर यह रेड की। ये टीमें सोमवार को सुबह छह बजे ही उनके ठिकानों पर पहुंच गई थीं।

यहां गौरतलब है कि दिल्ली में आप सरकार के कथित शराब घोटाले में पूर्व विधायक दीप मल्होत्रा का नाम पहली बार सामने आया था। जिसके बाद से ही ईडी लगातार पंजाब और दूसरे राज्यों में फैले मल्होत्रा के शराब व अन्य व्यवसायिक प्रतिष्ठानों पर जांच कर रही है। हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि ईडी के अधिकारी फरीदकोट मल्होत्रा के आवास पर बार-बार आखिर क्यों आ रहे हैं।

जानकारी के मुताबिक फरीदकोट शहर में स्थित आवास पर पूर्व विधायक मलहोत्रा कभी-कभार थोड़े समय के लिए ही आते हैं। उनके आवास पर एक-दो कर्मचारियों के अलावा कोई नहीं रहता है, वह तो खुद दिल्ली में ही रहते हैं। कुछ महीने पहले दिल्ली स्थित उनके आवास के सामने फायरिंग की घटना भी हुई थी। जबकि फरीदकोट व कोटकपूरा में उनके शराब ठेकों पर भी हमले होने के साथ उनमें आग लगा दी गई थी। इसके अलावा मल्होत्रा की बठिंडा स्थित शराब फैक्ट्री में भी आग लग चुकी है। सभी मामलों की जांच पुलिस द्वारा की जा रही है। जीरा कस्बे के पास स्थित उनकी शराब फैक्ट्री को किसानों-गांववालों के लंबे संघर्ष के बाद सरकार ने बंद करा दिया था।

मल्होत्रा का सियासी-रसूख भी रहा : काबिलेजिक्र है कि दीप मल्होत्रा दिल्ली और पंजाब के बड़े शराब कारोबारियों में शामिल रहे हैं। उनका पुश्तैनी घर फरीदकोट में ही है। मल्होत्रा साल 2012 में फरीदकोट से शिरोमणि अकाली दल-बादल के टिकट पर चुनाव जीत विधायक बने थे। हालांकि इसके बाद उन्हें टिकट नहीं मिली थी। माना जाता है कि जब पंजाब में पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह थे, तब पौंटी चड्‌ढा का शराब कारोबार पर कब्जा था। इसे तोड़ने के लिए ही बाद में तत्कालीन डिप्टी सीएम सुखबीर बादल दीप मल्होत्रा को वापस पंजाब लेकर आए थे।

————–

 

विधायक विनोद भयाना के नेतृत्व में सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत चलाया गया स्वच्छता अभियान विधायक विनोद भयाना, भाजपा जिलाध्यक्ष अशोक सैनी ने झाड़ू लगाकर श्रमदान करते हुए स्वच्छता अपनाने का दिया संदेश इस दौरान नगर परिषद चेयरमैन प्रवीन ऐलावादी,राजेश ठकराल,गोल्डी सैनी,तनुज खुराना,सोनू जांगड़ा मौजूद रहे

पंजाब का लक्ष्य 2028 में पेनिसिलिन के 100वें जन्मदिन तक रोगाणुरोधी प्रतिरोध में उल्लेखनीय वृद्धि करना है — पंजाब की कार्य योजना रोगाणुरोधी प्रतिरोध से निपटने के लिए ‘रिवर’ रणनीति की वकालत करती है — स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह कहते हैं, “नए रोगाणुरोधी दवाओं की खोज की तुलना में हम अधिक तेजी से प्रभावी रोगाणुरोधी दवाएं खो रहे हैं।”

गुरुदेव पूज्य श्री स्वामी सत्यानन्द जी महाराज एवं पूज्य भगत हंसराज जी महाराज (बड़े पिता जी) की कृपा से पूज्य पिता श्री कृष्ण जी महाराज एवं पूज्य माँ रेखा जी महाराज के पावन सान्निध्य में चल रहे

विधायक विनोद भयाना के नेतृत्व में सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत चलाया गया स्वच्छता अभियान विधायक विनोद भयाना, भाजपा जिलाध्यक्ष अशोक सैनी ने झाड़ू लगाकर श्रमदान करते हुए स्वच्छता अपनाने का दिया संदेश इस दौरान नगर परिषद चेयरमैन प्रवीन ऐलावादी,राजेश ठकराल,गोल्डी सैनी,तनुज खुराना,सोनू जांगड़ा मौजूद रहे

पंजाब का लक्ष्य 2028 में पेनिसिलिन के 100वें जन्मदिन तक रोगाणुरोधी प्रतिरोध में उल्लेखनीय वृद्धि करना है — पंजाब की कार्य योजना रोगाणुरोधी प्रतिरोध से निपटने के लिए ‘रिवर’ रणनीति की वकालत करती है — स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह कहते हैं, “नए रोगाणुरोधी दवाओं की खोज की तुलना में हम अधिक तेजी से प्रभावी रोगाणुरोधी दवाएं खो रहे हैं।”

गुरुदेव पूज्य श्री स्वामी सत्यानन्द जी महाराज एवं पूज्य भगत हंसराज जी महाराज (बड़े पिता जी) की कृपा से पूज्य पिता श्री कृष्ण जी महाराज एवं पूज्य माँ रेखा जी महाराज के पावन सान्निध्य में चल रहे