पठानकोट : सरकारी स्कूल में घुस महिला टीचर से मारपीट कर जलाने की कोशिश

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

स्कूल में मची भगदड़, दहशत में आए बच्चे हमलावर पति से टीचर का चल रहा विवाद

पठानकोट 16 जुलाई। यहां हल्का भोआ में लगते गांव गतोरा के प्राइमरी स्मार्ट स्कूल में अजीब वारदात होने पर भगदड़ मच गई। दरअसल एक शख्स पैट्रोल की बोतल लेकर स्कूल की टीचर को जलाने के इरादे से अंदर घुस आया। क्लास में बच्चों को पढ़ा रही टीचर रेणु शर्मा के साथ मारपीट की। दोनों के बीच खींचतान के दौरान क्लास रुम और स्कूल कैंपस में सामान बिखर गया। जबकि दहशतजदा बच्चे चीखते हुए इधर-उधर भागने लगे।
यह सूचना मिलते ही सरपंच दीक्षा ठाकुर, सरपंच राजिंदर कुमार भिल्ला समेत आसपास के लोग स्कूल पहुंचे। लोगों ने बताया कि स्कूल की टीचर रेणु शर्मा का अपने पति लवलीन शर्मा से करीब पांच साल से विवाद चल रहा है। जिसे लेकर अदालत में केस भी विचाराधीन है। रेणु शर्मा के मुताबिक जब वह अपनी क्लास लगा रही थी तो उनका पति लवलीन शर्मा हाथ में पैट्रोल की बोतल लेकर स्कूल में घुस आया।
पहले तो आरोपी पति ने टीचर की स्कूटी पर पैट्रोल फेंका। जब रेणु शर्मा ने रोकने की कोशिश की तो आरोपी ने उन पर भी पेट्रोल फेंक धक्का दिया। जैसे-तैसे भाग कर उन्होंने अपनी जान बचाई। आरोपी ने फिर क्लास के अंदर आकर ही उनसे मारपीट की। मौका पाकर रेणु शर्मा ने फोन कर अपने बेटे को वहां पर बुला लिया। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी। थोड़ी देर में गांववाले और थाना सुजानपुर की पुलिस मौके पर पहुंचे। पीड़िता ने पुलिस को लिखित शिकायत दी तो उनकी मेडिकल जांच भी कराई गई।