जयपुरिया सोसायटी में काम करने वाली नौकरानीयों व उनके साथियों ने मिलकर सोसायटी का किए गेट बंद
करीब पौने घंटे सोसायटी का मेन गेट बंद रखने के बाद सोसायटी निवासीयों ने गेट खुलवाया
सोसायटी के एच ब्लॉक में रहती सुनंदा नामक एक महिला ने घर में काम करने वाली नौकरानी के खिलाफ चेन चोरी का लगाया था आरोप
महिला को थाने बुलाकर पूछताछ की तो नौकरानी अंजू देवी ने लगाया आरोप
जेंट्स पुलिस मुलाजिमों द्वारा उसके साथ की मारपीट
सहयोगी संवाद राम धीमान ,
जीरकपुर 16 July : वीआईपी रोड पर स्थित जयपुरिया सोसायटी में सोमवार को सोसायटी में काम करने वाली नौकरानीयों व उनके साथियों ने मिलकर सोसायटी का गेट बंद कर दिया। करीब पौने घंटे सोसायटी का मेन गेट बंद रखने के बाद सोसायटी निवासीयों ने गेट खुलवाया। मौके से मिली जानकारी अनुसार सोसायटी के एच ब्लॉक में रहती सुनंदा नामक एक महिला ने घर में काम करने वाली नौकरानी के खिलाफ चेन चोरी का आरोप लगाते हुए पुलिस को शिकायत दी थी। जिसके बाद जब पुलिस ने पूछताछ के लिए महिला को थाने बुलाकर पूछताछ की तो नौकरानी अंजू देवी ने आरोप लगाया की पुलिस ने पूछताछ के दौरान जेंट्स पुलिस मुलाजिमों द्वारा उसके साथ मारपीट की गई है जबकि वहां महिला पुलिस की दो कांसटेबल भी मौजूद थी और उन्होंने यह भी आरोप लगाया की पुलिस ने पूछताछ के दौरान उसे करंट लगाने की धमकी भी दी। मारपीट से घायल बताई जा रही महिला को उसके साथियों द्वारा ढकोली अस्पताल में भर्ती करवाया गया। इस दौरान बात करते हुए अंजू देवी ने बताया की वह एच ब्लॉक में एक दिन के लिए काम करने गई थी तो सुबह जब वह झाड़ू पोचा करने के बाद बर्तन धोने लगी तो घर की मालिक सुनंदा ने कहा की तूने बैडरूम में पड़ी चेन चुराई है तो मैनें किया के मैंने चेन नही चुराई है। जिसके बाद उन्होंने ने अगले दिन फिर से मुझे बुलाकर पूछताछ की और दो तीन घंटे घर में बंद रखा। वहां किसी भी परिवारिक मैंबर ने मारपीट नही की। जिसके बाद उन्होंने थाना जीरकपुर को शिकायत दर्ज करवाई तो पुलिस ने पूछताछ के दौरान उसके साथ मारपीट की जबकि उसने चेन चोरी नही की है। अंजू देवी ने कहा की उसने दो दिन सोसायटी के लोगों से मदद मांगी लेकिन किसी ने उनकी मदद नही की तो आज सोमवार को मेरी हालत ठीक ना होने के चलते सोसायटी के बाकी वर्करों ने मेरा साथ दिया है, उन्होंने कहा के उसने चोरी नही की है। लेकिन परिवार व पुलिस उसे जबरदस्ती मनाना चाहते हैं।
कोट्स
हमारे घर में पक्के तौर पर काम करने वाली नौकरानी छुटी पर घर गई हुई थी तो मैंने किसी को बोलकर अंजू देवी को एक दिन के लिए घर में काम करने के लिए बुलाया था। बीती शुक्रवार को जब वह काम कर रही थी तो मेरी करीब तीन तोले की चेन बैड रूम में साइड टेबल पर पड़ी हुई थी और वहीं मेरा मोबाईल भी पड़ा हुआ था। जिसके बाद में खाना बनाने के लिए कीचन में चली गई तो कुछ देर बाद देखा तो बैडरूम में पड़ी चेन गायब थी जबकि घर में मेरे व अंजू के इलावा कोई नही था। जब मैंने अंजू को चोरी के बारे में पूछा तो वह मुकर गई लेकिन अगले दिन जब उसे दुबारा बुलाया गया और प्यार से पूछा गया तो वह चोरी मान गई थी। जिसके बाद मैंने उसे गाड़ी में बिठाया और उसके घर चेन लेने के लिए जाने लगे तो रास्ते में उसने किसी को काल की तो वह फिर से मुकर गई। जिसके अगले दिन वह करीब आधा दर्जनों महिलाओं को लेकर मेरे घर पर आ गई और काफी हंगामा किया। जिसके बाद मैंने सिक्योरिटी गार्ड्स ने आकर उन्हें वहां से खदेड़ा क्योंकि सभी महिलाएं जबरदस्ती उसके घर में घुसकर उस पर हावी हो रही थी। जिसके बाद उन्होंने अपनी सिक्योरिटी को देखते हुए पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई है बाकी कार्रवाई पुलिस ने क्या की है मुझे नही पता और सोमवार को चार बजे फिर से मुझे थाने बुलाया था। लेकिन अभी तक मेरे पास थाने से कोई शिकायत नही आई है। सोसायटी के गेट पर प्रदर्शन कर रही महिलाओं ne मांग रखी के शिकायकर्ता द्वारा अंजू देवी से माफ़ी मांगी जाए और शिकायत वापिस ली जाए।
सुनंदा, घर की मालिकन जयपुरीया सन राइज सोसायटी।
कोट्स
हमारे पास शिकायत आई थी तो हमने महिला पुलिस कर्मचारी के सहयोग से उनसे पूछताछ की थी। किसी भी पुलिस मुलाजिम ने उनके साथ मारपीट नही की है। वह अपने केस को दबाने के लिए झूठ बोल रही है। चेन गायब होने के दौरान वह घर में मौजूद थी। घर की मालिकन द्वारा पुलिस को चोरी की शिकायत दर्ज करवाई गई है तो हमने पूछताछ के लिए अंजू देवी को बुलाया था। सोमवार को चार बजे उसे दुबारा थाने आने के लिए बोला था लेकिन हमें पता चला है के वह अस्पताल में भर्ती है, फिलहाल हमारे पास अस्पताल से कोई सुचना नही मिली है। जैसे ही सुचना मिलती है तो वह आगामी कार्रवाई करेंगे।
नीरज कुमार, जांच अधिकारी थाना जीरकपुर।