Listen to this article
लुधियाना के सी-प्वाइंट कैंप में मिलेगी ट्रेनिंग रजिस्ट्रेशन के लिए कुछ दस्तावेज लाने होंगे
लुधियाना/यूटर्न/15 जुलाई। पंजाबी युवाओं के लिए अच्छी खबर है। अगर वे सेना और पुलिस सहित अन्य पैरा-मिलिट्री फोर्सेस में जाना चाहते हैं तो उनको मुफ्त ट्रेनिंग मिलेगी। यह ट्रेनिंग लुधियाना के सी-पाइंट कैंप में होगी।
जानकारी के मुताबिक सी-प्वाइंट कैंप में युवाओं को सेना यानि अग्निवीर, बीएसएफ, सीआरपीएफ, सीएपीएफ और पंजाब पुलिस में भर्ती होने के लिए ट्रेनिंग मिलेगी। इसके लिए शारीरिक व लिखित परीक्षा की तैयारी कराई जाएगी। यह ट्रेनिंग 31 जुलाई तक मुफ्त देने के लिए शिविर की शुरुआत की गई है।
यहां तैनात प्रशिक्षण अधिकारी इंदरजीत कुमार ने बताया कि सी-पाइंट कैंप पंजाब सरकार की एक संस्था है। संस्था युवाओं को सेना, अर्ध सैनिक बल और पुलिस में भर्ती होने के लिए मुफ्त प्रशिक्षण देती है। प्रशिक्षण लेने के इच्छुक युवा भर्ती रैली की निशुल्क तैयारी कर सकते हैं। उन्होंने प्रशिक्षण लेने के इच्छुक युवाओं से अपील करते हुए कहा कि वे आधार कार्ड, 10वीं या 12वीं कक्षा का प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र और दो पासपोर्ट आकार के फोटो सहित आवश्यक दस्तावेजों की फोटोकॉपी के साथ सी-पाइंट कैंप (आईटीआई, गिल रोड, लुधियाना) में आ सकते हैं।
प्रशिक्षण के दौरान युवाओं को निशुल्क भोजन एवं आवास की सुविधा भी दी जाती है। अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 78885-86296 और 81988-00853 पर संपर्क कर सकते हैं।
———–