पठानकोट-जालंधर हाईवे पर हादसा,हरियाणा नंबर की बोलेरो कार ने फुटपाथ पर बैठे चार लोगों को रौंदा, दो की मौत

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

पंजाब/यूटर्न/13 जुलाई: जालंधर के पठानकोट बाइपास चौक पर शुक्रवार देर रात करीब 11.30 बजे एक तेज रफतार बोलेरो कार ने फुटपाथ पर बैठे चार लोगों को कुचल दिया। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं जिनका इलाज चल रहा है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस कर्मियों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया। जानकारी के मुताबिक जालंधर के पठानकोट बाईपास पर शुक्रवार रात खाना खाने बैठे दो युवकों को तेज रफतार बोलेरो पिकअप ने कुचल दिया। उनके पास बैठे दो युवक घायल हो गए। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि मरने वाले युवक फुटपाथ पर खाना खाने लगे थे। लेकिन निवाला उनके नसीब में नहीं था। कार की रफतार इतनी तेज थी कि टक्कर लगने के बाद एक युवक कई फीट दूर जा गिरा। हादसे की सूचना मिलते ही रोड सेफटी फोर्स मौके पर पहुंच गई। थाना डिवीजन नंबर 8 की पुलिस घटना स्थल पर पहुंची। पुलिस ने बोलेरो चालक हरियाणा निवासी शुभम को हिरासत में लिया है। पुलिस को युवक के पास से कोई पहचान पत्र नहीं मिला, जिससे उनकी पहचान नहीं हो सकी।
इंस्पेक्टर बलजीत सिंह ने बताया कि बोलेरो चालक पठानकोट में सामान छोडक़र लौट रहा था। उसे जालंधर के वर्कशॉप चौक के पास स्थित टैगोर अस्पताल जाना था। हादसे के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। शवों को पहचान के लिए सिविल अस्पताल में रखवा दिया गया है। मृतक दोनों युवक मजदूर थे। हादसा इतना भयानक था कि लोगों को टक्कर मारने के बाद बोलेरो ने दो वाहनों को भी टक्कर मार दी। पुलिस को दिए बयानों में कार चालक ने बताया कि स्टेयरिंग असंतुलित हो गई थी। पुलिस दे नई धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
—————-

“सेफ पंजाब” पोर्टल के कारण नशे के खिलाफ लड़ाई में 5,000 से अधिक एफआईआर दर्ज: हरपाल सिंह चीमा चैटबॉट पर प्राप्त सूचना को ठोस पुलिस कार्रवाई में बदलने की दर 32 प्रतिशत तक पहुँच गई है ‘युद्ध नाशियां विरुद्ध’ अभियान में 16,322 एनडीपीएस मामले, 25,552 गिरफ्तारियां, बड़ी मात्रा में नशीली दवाओं की बरामदगी हुई

“सेफ पंजाब” पोर्टल के कारण नशे के खिलाफ लड़ाई में 5,000 से अधिक एफआईआर दर्ज: हरपाल सिंह चीमा चैटबॉट पर प्राप्त सूचना को ठोस पुलिस कार्रवाई में बदलने की दर 32 प्रतिशत तक पहुँच गई है ‘युद्ध नाशियां विरुद्ध’ अभियान में 16,322 एनडीपीएस मामले, 25,552 गिरफ्तारियां, बड़ी मात्रा में नशीली दवाओं की बरामदगी हुई