जगरांव/यूटर्न/13 जुलाई। लगभग पांच महीने से यहां सरकारी सन्मति साइंस एंड रिसर्च कालेज को आखिरकार नए प्रिंसिपल डॉ.राजीव कुमार सहगल के रुप में मिल गए। गौरतलब है कि पूरे नॉर्थ इंडिया की इसी सरकारी कॉलेज प्रिंसिपल का पद पांच महीने से खाली पड़ा था।
जानकारी के मुताबिक लुधियाना के सरकारी गर्ल्स कालेज में साइकोलॉजी विभाग में डा. सहगल लैक्चर्रार थे। उनको सरकार ने अब साइंस कालेज का प्रिंसिपल नियुक्त कर दिया। डॉ. सहगल ने चार्ज संभालते ही सबसे पहले पूरे कॉलेज का दौरा किया। वह पिछले 34 साल से लुधियाना के गर्ल्स कालेज में तैनात थे। उनको चार्ज दिलाने के लिए खासतौर पर डीपीआई अश्वनी कुमार भल्ला और जीसीजी गर्ल्स कालेज की प्रिंसिपल डॉ. सुमन लता, प्रोफेसर मुकेश अरोड़ा, गुरशरनजीत संधू उनके साथ जगरांव पहुंचे।
इस दौरान इन्होंने प्रिंसिपल डॉ. सहगल को चेयर सैरेमनी कर उनका मुंह मीठा कराया। कालेज के स्टाफ ने भी उनका औपचारिक स्वागत किया। बाद में डा. सहगल ने कालेज की स्थिति सुधारने को लेकर स्टाफ के साथ बैठक कर सुझाव भी मांगे।