watch-tv

लुधियाना : सलेमटाबरी में बिजली-पानी संकट से भड़के लोग रात में सड़क पर उतरे, लगाया जाम

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

आप विधायक बग्गा के खिलाफ नारेबाजी कर निकाल रहे थे भड़ास तो पुलिस ने खदेड़ दिया

लुधियाना 12 जुलाई। गहराते बिजली संकट के चलते उमसभरी गर्मी में लोगों का गुस्सा फूटने लगा है। बीती रात महानगर के सलेमटाबरी इलाके में बिजली-पानी संकट के चलते भड़के लोग आधी रात को सड़क पर उतर आए। उन्होंने सड़क पर जाम लगा तकरीबन डेढ़ घंटे तक पंजाब सरकार और इलाके के आप विधायक मदन लाल बग्गा के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

लंबा जाम लगने के कारण हालात बिगड़ते देख थाना सलेम टाबरी की पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को खदेड़ दिया। जिसे लेकर लोगों का रोष और बढ़ गया। जानकारी मुताबिक कई दिन से सलेमटाबरी इलाके में लगातार बिजली कट लगने से पीने के लिए पानी भी नहीं मिल पा रहा था। इस हालत में तंग आए लोग भड़क गए। उन्होंने पुरानी सब्जी मंडी चौक के पास सड़क जाम कर दी। जैसे ही पुलिस को जाम की सूचना मिली तो सलेम टाबरी थाने से एसएचओ बिट्टन कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।

बताते हैं कि पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को काफी समझाने का प्रयास किया। जब मामला बढ़ गया तो हल्का बल प्रयोग कर पुलिस ने प्रदर्शनकारियों खदेड़ दिया। पुलिस का कहना था कि प्रदर्शनकारियों में कुछ शरारती लोग भी शामिल थे, जो राहगीरों की गाड़ियों को नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रहे थे। लिहाजा समय रहते उन लोगों को खदेड़ दिया।

वहीं जाम में फंसे वाहन चालकों का कहना था कि बेशक वे जाम लगने की वजह से परेशान हुए, लेकिन यह शासन-प्रशासन की गलती है। बिजली-पानी का संकट हल करने के लिए समय रहते कार्रवाई करनी चाहिए। कम से कम इलाका विधायक को तो मौके पर आकर लोगों को समझाना चाहिए था। वह मौके पर आते तो राहगीर बेवजह परेशान नहीं होते।

————-

 

 

Leave a Comment