तीन महीने पहले विदेश से लौटे युवक की हुई हत्या, घर से बुलाकर ले गया था दोस्त

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

लुधियाना 11 जुलाई। लुधियाना के एक युवक को उसका दोस्त घर से बुलाकर ले गया। जिसके बाद उसकी फिल्लौर-अपरा रोड पर हत्या कर दी गई। राहगीर ने युवक को खून से लथपथ देखकर युवक को अस्पताल ले जाया गया। जहां उसे डॉक्टरों ने मृतक घोषित कर दिया। लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। युवक के सिर पर लोहे की रॉड और तेज-धार हथियारों से वार किए गए है। बताया जा रहा है कि युवक करीब 3 महीने पहले ही आर्मीनिया (यूरोप) से वापस भारत आया है। आर्मीनिया में वह कार ठीक करने का काम करता था। मृतक की पहचान जैसमीन के रुप में हुई है। जैसमीन परिवार का इकलौता बेटा था। उसकी एक बड़ी बहन है। जैसमीन को उसका एक दोस्त घर से बुलाकर ले गया। शुक्रवार सुबह किसी राहगीर का फोन आया कि जैसमीन अपरा रोड पर जख्मी अवस्था में पड़ा है।

पूरी रात घर नहीं आया जैसमीन

जैसमीन के पिता सोमलाल ने कहा कि वह भट्टिया चिट्टी कालोनी के रहने वाले है। 3 दिन पहले उनके बेटे को उसका दोस्त हर्ष घर से बुलाकर ले गया। बेटा जैसमीन यह कहकर घर से गया कि बस्ती तक जाना है। पूरी रात जैसमीन घर से बाहर रहा। अगले दिन जैसमीन के दोस्त दीपू को किसी राहगीर का फोन आया और कहा कि जैसमीन बेहद गंभीर हालात में सड़क पर खून से लथपथ पड़ा था। थाना फिल्लौर के एसएचओ सुखदेव सिंह ने कहा कि फिलहाल हत्या का मामला दर्ज कर दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। आरोपियों को जल्द पकड़ लिया जाएगा।

किसानों के हित में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की बड़ी घोषणा, शहद को भी भावांतर भरपाई योजना में किया जाएगा शामिल रामनगर स्थित एकीकृत मधुमक्खी पालन विकास केंद्र में की जाएगी शहद बिक्री की व्यवस्था, 20 करोड़ रुपये की लागत से गुणवत्ता नियंत्रण प्रयोगशाला होगी स्थापित रामनगर संस्थान को राष्ट्रीय स्तर का संस्थान बनाया जाएगा, वहां मधुमक्खी पालन से संबंधित उन्नत एवं वैज्ञानिक अनुसंधान किए जा सकेंगे – नायब सिंह सैनी