watch-tv

हत्यारे को पुलिस ने छोडा तो एसएसपी दफतर का घेराव कर मांगा इंसाफ

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

पंजाब/यूटर्न/10 जुलाई: हत्यारोपियों को छोडने के बाद मृतक के परिजनों व गांव के लोगों ने मुक्तसर एसएसपी दफतर का घेराव कर इंसाफ मांगा है। एक नौजवान की हत्या के मामले में मामले में पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफतार कर लिया था, लेकिन तीसरे आरोपी की गिरफतारी न होने के चलते परिवार गत 40 दिनों से परेशान है। इसी परेशानी के चलते परिवार द्वारा गत 2 दिनों से मुक्तसर के गांव रहूडियांवाली में धरना देने के बाद जब मामले का कोई हल न निकला तो बुधवार को पीडि़त परिवार ने भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति के साथ स्थानीय एसएसपी कार्यालय का घेराव करके धरना लगाया और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। मृतक की माता जसप्रीत कौर, भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति पंजाब के प्रधान जगतार सिंह ने आरोप लगाया कि हरप्रीत सिंह की हत्याा हुए 40 दिन बीत गए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफतार कर लिया था, लेकिन बाद में एक आरोपी को पुलिस ने छोड़ दिया, जिसे पुलिस गिरफतार नहीं कर रही। जिसके रोष स्वरूप परिवार द्वारा पहले गत 2 दिनों से गांव रहूडियांवाली में धरना लगाया था, जहां पुलिस ने उन्हें भरोसा दिया था कि शुक्रवार तक आरोपी को गिरफतार लिया जाएगा, परंतु उन्हें उन पर भरोसा नहीं था, जिसके चलते उन्हें मजबूर होकर आज एसएसपी कार्यालय का घेराव करना पड़ा। ज्ञात रहे कि मुक्तसर के नजदीकी गांव रहूडियांवाली में कुछ व्यक्तियों ने अपनी चोरी करते हुए की वीडियो वायरल होने के डर से एक नौजवान हरप्रीत सिंह की उसके गर्दन पर वार करके हत्या कर थी। मृतक के पिता ने बताया कि रंजिश यह थी कि तरसेम सिंह के बेटे खुश्प्रीत सिंह ने हमारे गांव के गुरुद्वारा साहिब में चोरी करने की कोशिश की थी, तो मेरे बेटे हरप्रीत सिंह ने मोबाइल में खुशप्रीत सिंह की वीडियो थी। वीडियो वायरल ना हो जाए, इसी शक में युवक की हत्या की गई।
—————-

Leave a Comment