watch-tv

फर्जी लाईसैंस बनाकर हथियार तस्करी करने वाले 8 गिरफतार

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

पंजाब/यूटर्न/10 जुलाई: अमृतसर में पुलिस ने फर्जी हथियारों का लाइसेंस देने वाले और अवैध हथियारों की तस्करी करने वाले 8 लोगों के गैंग को दबोचा है। पुलिस को गुप्त सूचना थी कि कुछ लोग शहर में फर्जी हथियारों के लाइसेंस का इस्तेमाल करके हथियार रख रहे है। पुलिस ने छापामारी कर 8 लोगों को पकड़ा है। पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने इस गिरोह का भंडाफोड़ करने पर अमृतसर पुलिस को बधाई दी। इस मामले में आज अमृतसर पुलिस प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी। पुलिस ने 6 फर्जी हथियार लाइसेंस और आधार कार्ड, 7 पिस्तौल, रिवॉल्वर, डबल बैरल राइफल और फर्जी दस्तावेज बरामद किए हैं। पुलिस ने अभी तक आरोपियों की पहचान सार्वजनिक नहीं की है। पुलिस आरोपियों से लगातार पूछताछ कर रही है। सूत्र बताते है कि कल भी पुलिस ने तीन लोगों को गिरफतार किया था तथा जिलाधीश कार्यलय स्थित सुुविधा केन्द्र का मैनेजर फरार हो गया था। आशंका प्रकट की जा रही है कि यह सभी एक बहुत बडे रैकेट का हिस्सा है।
————–

Leave a Comment