पंजाब/यूटर्न/9 जुलाई: कपूरथला की सब डिवीजन भुलत्थ में भगवानपुर रोड पर सडक़ किनारे झाडिय़ों में नवजात शिशु मिलने के मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर एक आरोपी को जहां गिरफतार किया है,वहीं पुलिस ने खुलासा किया है कि आरोपी ने अपनी साली से रेप किया था,जिस कारण वह गर्भवती हुई थी। हालांकि यह कार्रवाई एक युवती के बयान पर की गई है। युवती ने खुलासा किया कि रेप के बाद वह गर्भवती हो गई और एक बच्चे को जन्म दिया, जिसे उसने सडक़ किनारे फेंक दिया। इसकी पुष्टि डीएसपी भुलत्थ सुरिंदर पाल ने करते हुए बताया कि नवजन्मे बच्चे को सुरक्षित देखरेख के लिए शिशु गृह में भेज दिया है। युवती से रेप करने वाले आरोपी जीजा को हिरासत में ले लिया गया है। मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। बता दें कि, भुलत्थ में भगवानपुर रोड पर सडक़ किनारे कल झाडिय़ों में एक नवजात बच्चे के मिलने के बाद पुलिस ने बच्चे को जालंधर के शिशु गृह में भेज दिया है। इस मामले की जांच करने के बाद मालूम हुआ कि उक्त बच्चे को उसकी मां ने ही सडक़ किनारे फेंका था। डीएसपी ने बताया कि इस मामले में एक युवती का नाम सामने आया। उसके दो भाई और एक बहन है। उसकी बहन की शादी महेंद्र निवासी गांव सिधवा कपूरथला से हुई है। वह पिछले दो-तीन साल से अपने माता पिता के साथ किराये पर रह रही है। पिछले वर्ष वह अपनी मां के साथ अपनी बहन से मिलने गांव सिधवा गई थी। रात उसका जीजा महेंद्र उसके बिस्तर पर आ गया और छेड़छाड़ करने लगा। जब उसने विरोध किया तो धमकाना शुरू कर दिया और मुंह पर हाथ रखकर बोलने नहीं दिया तथा रेप किया। युवती ने पुलिस को बताया कि उसके जीजा ने उसे जान से मारने तथा बदनाम करने की धमकी दी। इसलिए उसने यह बात किसी से नही बताई। फिर बहुत दिनों के उसका जीजा उनके घर आया। उस समय वह घर पर अकेली थी। उसके अकेलेपन का फायदा उठाकर जीजा ने फिर से उसके साथ रेप किया। जिसके बाद वह गर्भवती हो गई। इस संबंध में मैंने अपने माता-पिता से बात की, लेकिन मेरे परिवार ने डर के कारण किसी से भी बात नहीं की और 6 जुलाई को लगभग 12 बजे मेरे घर एक बच्चा (लडक़ा) पैदा हुआ और मैंने और मेरे परिवार के सदस्यों ने डर के कारण बच्चे को भगवानपुर के एक खाली प्लाट में दीवार के अंदर फेंक दिया।
—————
