गोल्डल टेंपल के रास्ते पर वेश्यावृत्ति,आधी रात सडक़ों पर तलाशती हैं ग्राहक,

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

पंजाब/यूटर्न/9 जुलाई: अमृतसर में गोल्डन टेंपल की तरफ जाने वाले रास्ते में रात के समय कुछ युवतियां नशे की पूर्ती के लिए रोजाना देह-व्यापार करती हैं। बस स्टैंड से गोल्डन टेंपल जाने वाले श्रद्धालुओं को आवाजें देकर परेशान करती हैं और साथ चलने के लिए कहती हैं। सोमवार-मंगलवार की रात 1 बजे कुछ समाज-सेवी संस्थाओं के युवाओं द्वारा रात के समय इन लड़कियों को घेरा गया और वीडियो बना उसे वायरल कर दिया। संस्था के युवाओं द्वारा एक युवती व दो महिलाओं को इस दौरान कैमरे में कैद किया गया। महिलाओं ने माना कि वे नशे की आदी हैं। जिसके लिए वे देह-व्यापार करती हैं। एक महिला का कहना था कि पुलिस उसे दो बार पकड़ चुकी है, लेकिन उसके पास और कोई काम नहीं है। इसलिए वे इस काम को कर रही है। एक महिला ने बताया कि वे यात्रियों को नहीं रोकती। लेकिन लोग उसे आकर पूछते हैं कि साथ चलना है या नहीं। वे उसे शेरां वाले गेट के पास होटल में ले जाते हैं। दो बार उसे पुलिस ने पकड़ा है। लेकिन अब वे ये काम नहीं करेगी। इस दौरान एक महिला को रोका गया जो पूरी तरह से नशे में थी। उसने अपना नाम भी कैमरे पर बताया और कहा कि वे तरनतारन रोड स्थित चब्बा गांव की रहने वाली है। वे शराब की आदी है। लेकिन जब उसने अपनी बाजू दिखाई तो उस पर इंजेक्शन के निशान थे और उसकी कमीज पर खून लगा हुआ था।
————–

जिला जनसंपर्क अधिकारी कार्यालय , अमृतसर प्रशासन धान खरीद में किसी भी पक्ष को हस्तक्षेप नहीं करने देगा- उपायुक्त धान खरीद प्रबंधों को लेकर जिला अधिकारियों, आढ़तियों व शैलर मालिकों के साथ बैठक

केएमपी एक्सप्रेसवे के दोनों ओर चरणबद्ध तरीके से पौधारोपण कर इसे हरित बनाना लक्ष्य: राव नरबीर सिंह पहले चरण में 16 किलोमीटर की दूरी में लगाए जाएंगे एक लाख एक हजार पौधे आमजन पर्यावरण संरक्षण और पॉलीथिन मुक्त अभियान में करे सहयोग

जिला जनसंपर्क अधिकारी कार्यालय , अमृतसर प्रशासन धान खरीद में किसी भी पक्ष को हस्तक्षेप नहीं करने देगा- उपायुक्त धान खरीद प्रबंधों को लेकर जिला अधिकारियों, आढ़तियों व शैलर मालिकों के साथ बैठक

केएमपी एक्सप्रेसवे के दोनों ओर चरणबद्ध तरीके से पौधारोपण कर इसे हरित बनाना लक्ष्य: राव नरबीर सिंह पहले चरण में 16 किलोमीटर की दूरी में लगाए जाएंगे एक लाख एक हजार पौधे आमजन पर्यावरण संरक्षण और पॉलीथिन मुक्त अभियान में करे सहयोग

‘युद्ध नाशियां विरुद्ध’: 163वें दिन पंजाब पुलिस ने 335 जगहों पर छापेमारी की; 104 ड्रग तस्कर पकड़े गए अभियान में 74 एफआईआर दर्ज की गईं, 6.4 किलोग्राम हेरोइन बरामद की गई नशा मुक्ति’ अभियान के तहत, पंजाब पुलिस ने 28 लोगों को नशा मुक्ति उपचार के लिए राजी किया