पंजाब/यूटर्न/9 जुलाई: अमृतसर में गोल्डन टेंपल की तरफ जाने वाले रास्ते में रात के समय कुछ युवतियां नशे की पूर्ती के लिए रोजाना देह-व्यापार करती हैं। बस स्टैंड से गोल्डन टेंपल जाने वाले श्रद्धालुओं को आवाजें देकर परेशान करती हैं और साथ चलने के लिए कहती हैं। सोमवार-मंगलवार की रात 1 बजे कुछ समाज-सेवी संस्थाओं के युवाओं द्वारा रात के समय इन लड़कियों को घेरा गया और वीडियो बना उसे वायरल कर दिया। संस्था के युवाओं द्वारा एक युवती व दो महिलाओं को इस दौरान कैमरे में कैद किया गया। महिलाओं ने माना कि वे नशे की आदी हैं। जिसके लिए वे देह-व्यापार करती हैं। एक महिला का कहना था कि पुलिस उसे दो बार पकड़ चुकी है, लेकिन उसके पास और कोई काम नहीं है। इसलिए वे इस काम को कर रही है। एक महिला ने बताया कि वे यात्रियों को नहीं रोकती। लेकिन लोग उसे आकर पूछते हैं कि साथ चलना है या नहीं। वे उसे शेरां वाले गेट के पास होटल में ले जाते हैं। दो बार उसे पुलिस ने पकड़ा है। लेकिन अब वे ये काम नहीं करेगी। इस दौरान एक महिला को रोका गया जो पूरी तरह से नशे में थी। उसने अपना नाम भी कैमरे पर बताया और कहा कि वे तरनतारन रोड स्थित चब्बा गांव की रहने वाली है। वे शराब की आदी है। लेकिन जब उसने अपनी बाजू दिखाई तो उस पर इंजेक्शन के निशान थे और उसकी कमीज पर खून लगा हुआ था।
————–