महिलाओं ने अंडरगारमेंट में छिपाए थे डेढ़ करोड़ रुपए, एयरपोर्ट पर तस्करी का तरीका देख चौंके अफसर

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

दिल्ली/यूटर्न/9 जुलाई: दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक शखस को गिरफतार किया गया है। आरोपी से एक करोड़ 60 लाख रुपये की नकदी बरामद की गई है। आरोपी ने यह नगदी अपने बैंग में चादर, कवर और महिलाओं के अंडरगारमेंट्स में छिपा रखी थी। सीआईएसएफ ने शक होने पर उसकी तलाशी ली। लेकिन आरोपी ने इस दौरान बीमारी का भी ड्रामा किया और बोर्डिंग पास को कमोड में बहा दिया। लेकिन उसकी कोई चाल सुरक्षाकर्मियों को गच्चा नहीं दे सकी। आईजीआई एयरपोर्ट पर पकड़ा गया शखस विदेशी नागरिक है। उसके पास से सीआईएसएफ को 192200 अमेरिकी डॉलर (एक करोड़ 60 लाख रुपये) बरामद हुए हैं।
आरोपी ने कमोड में बहा दिया अपना बोर्डिंग पास
सीआईएसएफ ने आगे जांच के लिए आरोपी को कस्टम के हवाले कर दिया है। सीआईएसएफ के सहायक इंस्पेक्टर जनरल (जनसंपर्क अधिकारी) अपूर्व पांडे ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि आरोपी को 7 जुलाई को दबोचा गया है। सुबह 10-10 बजे आरोपी एयरपोर्ट के टर्मिनल 3 पर चेक इन के दौरान संदिग्ध लगा। आरोपी उज्बेकिस्तान एयरलाइंस के जरिए दिल्ली से ताशकंद के लिए निकला था। लेकिन एक्स बीआईएस मशीन में जांच के दौरान उसके सामान में संदिग्ध चीज होने का पता लगा। आरोपी का नाम पुलाटोव दोस्तोनबेक है। वह उज्बेकिस्तान का रहने वाला है। उसने अपना सामान दूसरे यात्री को भी देने की कोशिश की। बाद में आरोपी ने इमिग्रेशन काउंटर पर बीमारी का ड्रामा किया और वॉशरूम जाने की बात कह सुरक्षाकर्मियों को बरगलाया। बाद में आरोपी ने कमोड में अपना बोर्डिंग पास बहा दिया। बाद में सीआईएसएफ ने कस्टम अधिकारियों को बुलाया और उनकी मौजूदगी में उसका सामान चेक किया। जिसके बाद उससे चादर में छिपाई गई अमेरिकी करेंसी बरामद की गई। जब उससे इस कैश के बारे में पूछा गया तो वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सका। जिसके बाद उसे कस्टम ने हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
—————-

जिला जनसंपर्क अधिकारी कार्यालय , अमृतसर प्रशासन धान खरीद में किसी भी पक्ष को हस्तक्षेप नहीं करने देगा- उपायुक्त धान खरीद प्रबंधों को लेकर जिला अधिकारियों, आढ़तियों व शैलर मालिकों के साथ बैठक

केएमपी एक्सप्रेसवे के दोनों ओर चरणबद्ध तरीके से पौधारोपण कर इसे हरित बनाना लक्ष्य: राव नरबीर सिंह पहले चरण में 16 किलोमीटर की दूरी में लगाए जाएंगे एक लाख एक हजार पौधे आमजन पर्यावरण संरक्षण और पॉलीथिन मुक्त अभियान में करे सहयोग

जिला जनसंपर्क अधिकारी कार्यालय , अमृतसर प्रशासन धान खरीद में किसी भी पक्ष को हस्तक्षेप नहीं करने देगा- उपायुक्त धान खरीद प्रबंधों को लेकर जिला अधिकारियों, आढ़तियों व शैलर मालिकों के साथ बैठक

केएमपी एक्सप्रेसवे के दोनों ओर चरणबद्ध तरीके से पौधारोपण कर इसे हरित बनाना लक्ष्य: राव नरबीर सिंह पहले चरण में 16 किलोमीटर की दूरी में लगाए जाएंगे एक लाख एक हजार पौधे आमजन पर्यावरण संरक्षण और पॉलीथिन मुक्त अभियान में करे सहयोग

‘युद्ध नाशियां विरुद्ध’: 163वें दिन पंजाब पुलिस ने 335 जगहों पर छापेमारी की; 104 ड्रग तस्कर पकड़े गए अभियान में 74 एफआईआर दर्ज की गईं, 6.4 किलोग्राम हेरोइन बरामद की गई नशा मुक्ति’ अभियान के तहत, पंजाब पुलिस ने 28 लोगों को नशा मुक्ति उपचार के लिए राजी किया