चंडीगढ़ , 2 दिसंबर : हिसार जिले के सीसवाला गांव की सुनीता सहारण ने क्षेत्र का नाम रोशन करते हुए हाइड्रोजन स्टोरेज और लिथियम बैटरी स्टोरेज विषय पर सफलतापूर्वक PHD पूरी की है। गांव की पहली बेटी के रूप में यह उपलब्धि हासिल करते हुए सुनीता ने साबित किया है कि ग्रामीण पृष्ठभूमि से आने वाली छात्राएं भी विज्ञान और शोध के क्षेत्र में बड़ी कामयाबी प्राप्त कर सकती हैं।
सुनीता का शोध ऊर्जा के भविष्य से जुड़ा है, जिसमें उन्होंने हाइड्रोजन को सुरक्षित तरीके से स्टोर करने के उन्नत तरीकों और लिथियम बैटरियों की स्टोरेज क्षमता बढ़ाने पर महत्वपूर्ण काम किया है। ऊर्जा संकट और बढ़ती तकनीकी जरूरतों के बीच उनका यह शोध बेहद उपयोगी माना जा रहा है।
परिवार और गांव के लोगों ने सुनीता की इस उपलब्धि पर खुशी जताई और कहा कि वह आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा बनेगी। सुनीता ने अपनी सफलता का श्रेय परिवार, मार्गदर्शकों और सतत मेहनत को दिया।
