watch-tv

जालंधर उप चुनाव : प्रचार बंद होने से पहले सीएम मान का दावा, आप ही करा सकती है वैस्ट हल्के का विकास

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

टीनू ने कसा तंज, कांग्रेसी उम्मीदवार सुरिंदर कौर ने बेटे को जेई बनवाया, कांग्रेस सरकार ने ‘घर’ में बांटीं नौकरी

जालंधर 8 जुलाई। यहां जालंधर वैस्ट विधानभा सीट पर होने वाल उप चुनाव को लेकर प्रचार मुहिम सोमवार शाम बंद हो गई। इसके पहले मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने जनसभा को संबोधित किया। वह शाम को बस्ती पीर दाद पहुंचे।

यहां सीएम मान ने विपक्ष पर हमले करते कहा कि हमसे पहले गलती हो गई कि गलत लोगों को टिकट दे दी। मगर भगवान ने उस गलती को सुधारने का मौका दिया और मोहिंदर भगत हमारे उम्मीदवार बन गए। उनको यहां से विधानसभा तक पहुंचाने का काम जनता का होगा। उनको आगे लेकर जाना मेरा काम रहेगा।

मुख्यमंत्री मान ने कहा कि फल देना मालिक का काम है, हमारे मालिक लोग हैं। बाकी पार्टियों के नेता टेंपरेचर देखकर घर से निकलते हैं। आप के मोहिंदर भगत सिर्फ नाम के भगत नहीं, बल्कि काम से भी भगत हैं। उन्होंने कहा कि वोटर झाड़ू का बटन दबाकर हमें नहीं, अपने बच्चों और परिवार को जिताएंगे। सीएम मान ने कहा कि कांग्रेस उम्मीदवार सुरिंदर कौर डिप्टी मेयर रहते हल्के का एक सीवरेज का ढक्कन नहीं बदलवा सकीं। हमारी पार्टी लोगों को खुशियां देने चाहती है, ना कि लोगों को नशा और सट्टे पर लगाना हमारा काम है।

शिअद नेता पवन टीनू ने तंज कसा कि वेस्ट हल्के से कांग्रेसी उम्मीदवार सुरिंदर कौर ने डिप्टी मेयर रहते हुए अपनी पावर का कई बार गलत इस्तेमाल किया। उन्होंने पावर में रहते हुए नगर निगम में अपने बेटे को जेई भर्ती कराया था। जिसका अपाइंटमेंट लैटर भी टीनू ने दिखाते कहा कि ऑफर लेटर पर साफ लिखा था कि उसका रेफरेंस सीनियर डिप्टी मेयर का है। टीनू ने आगे कहा कि कांग्रेस ने नारा दिया था कि हर घर नौकरी देंगे, मगर ये बताना भूल गए कि वह सिर्फ अपने घर की बात कर रही थी। नौकरी मिलने के बाद सुरिंदर कौर का बेटा कभी काम नहीं करने गया और पोस्टिंग भी वेस्ट हल्के में ली। सुरिंदर कौर ने सरकार के खजाने में डाका मारा है।

———–

 

Leave a Comment