लड़का-लड़की ने घर से भागकर करवाई लव मैरिज, दो दिन बाद नहर में छलांग लगा की खुदकुशी

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

लुधियाना 8जुलाई। डेहलों इलाके में घर से भागकर लव मैरिज कराने वाले दंपति ने नहर में छलांग लगाकर खुदकुशी कर ली। हालाकि अभी खुदकुशी के कारणों का पता नहीं चल सका है। थाना डेहलों की पुलिस ने दोनों की लाशें कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी है। मृतकों की पहचान राजजोत कौर और हर्षणजोत सिंह के रुप में हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार युवक हर्षणजोत सिंह और युवती राजजोत कौर दोनों ने घर से भागकर 1 जुलाई को शादी कर ली और शादी के बाद दोनों ने अपने-अपने परिवार को एक साथ शादी की फोटो डाल दी, ताकि उन्हें शादी का पता चल सके। लेकिन 2 दिन बाद ही दोनों ने नहर में छलांग लगा दी। राहगीरों ने जीडीगा नहर में एक लाश देखी। जिसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी। वहीं युवक हर्षणजोत की लाश कंगनवाल के पास नहर से बरामद की। जिससे खुदकुशी का पता चला।

परिवार ने दी थी लड़की की गुमशुदगी की शिकायत
एसएचओ गुरप्रीत सिंह ने बताया कि युवती राजजोत कौर के पिता बलजीत सिंह ने उनके पास 30 जून को शिकायत दर्ज करवाई थी कि उनकी 21 वर्षीय बेटी राजजोत कौर घर से लापता है और उन्हें शक है कि गांव का ही रहने वाला हर्षणजोत उसे भगाकर ले गया है। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जांच शुरु की। शादी के बाद दोनों अपने घर जाने की बजाय कहा गए ये किसी को भी नहीं पता। एसएचओ गुरप्रीत सिंह ने बताया कि लाश 4 जुलाई को मिली, लेकिन लाश देखकर लगता है कि दोनों ने शादी के एक दो दिन बाद ही नहर में छलांग लगा दी थी। क्योंकि दोनों की लाशें बुरी तरह से गल चुकी थी। दोनों का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिए हैं। एसएचओ गुरप्रीत सिंह ने कहा कि पुलिस ने लड़की के पिता बलजीत सिंह के बयान लेकर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।