मजीठिया को मिली बड़ी राहत एनडीपीएस केस में, एसआईटी के भेजे समन लिए वापस

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

कांग्रेस सरकार के वक्त मोहाली केस दर्ज किया था शिअद नेता बिक्रम मजीठिया पर एनडीपीएस का

चंडीगढ़ 8 जुलाई। एनडीपीएस केस में शिरोमणि अकाली दल-बादल के सीनियर नेता बिक्रम मजीठिया को बड़ी राहत मिली है। एसआईटी की तरफ से मजीठिया को भेजे समन वापस ले लिए गए हैं।

जानकारी के मुताबिक इस मामले में जांच में शामिल होने के लिए मजीठिया को एसआईटी ने समन भेजे थे। समन को अवैध बताते हुए मजीठिया ने हाईकोर्ट में समन किए जाने के आदेश को चुनौती दी थी। मजीठिया की तरफ से सीनियर एडवोकेट आरएस चीमा ने हाईकोर्ट को बताया था कि उन्हें भेजे गए समन पूरी तरह गलत हैं। उन्हें बार बार बेवजह बुलाया जा रहा है, अभी तक की जांच में एसआईटी को कुछ नहीं मिला है। यह समन ही अवैध हैं, लिहाजा इसे रद किया जाए।

बताते हैं कि सोमवार को सुनवाई शुरू होते ही पंजाब सरकार के सरकारी वकील ने हाईकोर्ट को बताया कि समन नोटिस को वापिस लिया जा रहा है। इसके बाद हाईकोर्ट ने याचिका का निपटारा कर दिया। एसआईटी ने मजीठिया को 25 जून को जांच में शामिल होने का नोटिस दिया था। जिसे मजीठिया ने हाईकोर्ट में चुनौती दे दी थी। तब सरकार ने कहा था कि उन्हें 8 जुलाई तक पेश होने की जरूरत नहीं है। इसके बाद हाईकोर्ट ने सुनवाई आठ जुलाई तक के लिए स्थगित कर दी थी।

यह था मामला : पंजाब में कांग्रेस सरकार के कार्यकाल के दौरान 20 दिसंबर, 2021 को केस दर्ज किया गया था। तब मोहाली में एनडीपीएस एक्ट के तहत अकाली नेता बिक्रम सिंह मजीठिया को नामजद किया गया था। हालांकि इस मामले में मजीठिया को बाद में हाईकोर्ट से जमानत भी मिल गई थी।

—————