बीजेपी ने की थी शिकायत, गैंगस्टर कर रहा आप उम्मीदवार का प्रचार कर वोटरों को डरा भी रहा है
जालंधर 8 जुलाई। यहां जालंधर वैस्ट विधानसभा हल्के में उप-चुनाव से दो दिन पहले इलैक्शन कमीशन ने बड़ा एक्शन लिया है। आयोग ने गैंगस्टर दलजीत सिंह भाना की पैरोल रद करने के निर्देश दिए हैं। इस मामले में भारतीय जनता पार्टी ने आम आदमी पार्टी के खिलाफ चुनाव आयोग को शिकायत भेजी थी।
गौरतलब है कि इस शिकायत में बीजेपी ने आरोप लगाया था कि कुख्यात गैंगस्टर दलजीत सिंह भाना आम आदमी पार्टी के लिए प्रचार कर रहा है। वह इस दौरान वोटरों को डरा भी रहा है। वोटिंग वाले दिन उसके द्वारा बूथ कैप्चरिंग किए जाने का खतरा भी बना है। जिस पर चुनाव आयोग ने चुनावी प्रक्रिया पूरी होने तक गैंगस्टर भाना की पैरोल रद्द करने के निर्देश दिए।
यहां काबिलेजिक्र है कि कांग्रेस की ओर से पूर्व सीएम और जालंधर के सांसद चरणजीत सिंह चन्नी ने भी भाना की पैरोल रद करने के लिए आयोग में शिकायत थी। सोमवार को पंजाब के मुख्य चुनाव अधिकारी ने जालंधर के डिप्टी कमिश्नर को आयोग के निर्देशों से अवगत करा दिया। बता दें कि गैंगस्टर भाना कई हत्या के मामलों में जेल में बंद था। पैरोल मिलने के बाद अब वह आम आदमी पार्टी के लिए प्रचार कर रहा था।
———-