नई दिल्ली 08- जुलाई –
*1* आज से तीन दिन के विदेश दौरे पर पीएम; ऑस्ट्रिया में सहयोग के नए रास्तों तो रूस में होगी व्यापार पर बात
*2* लोगों का उत्साह और शानदार काम भारत को बनाएगा विकसित राष्ट्र’, JITO कार्यक्रम में बोले पीएम मोदी
*3* प्रधानमंत्री ने कहा, ‘भारत अपार संभावनाओं वाला देश है। विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट काम करने वाले हमारे देशवासियों की भागीदारी और देश को विकसित करने का उनका उत्साह हमारी सबसे बड़ी ताकत है।’ प्रधानमंत्री ने प्रौद्योगिकी के उपयोग पर ध्यान केंद्रित करते हुए साल 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का लक्ष्य रखा है
*4* राहुल गांधी आज मणिपुर और असम दौरे पर, 14 महीने से जारी हिंसा के बीच तीसरी बार मणिपुर जाएंगे; बाढ़-हिंसा प्रभावितों और गवर्नर से मिलेंगे
*5* NEET-UG: नीट पेपर लीक में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज, परीक्षा में गड़बड़ी के आरोप सहित 38 याचिकाएं शामिल
*6* खरगे ने कहा कि एलएसी पर चीनी सेना खुदाई कर रही, भाजपा का पलटवार- नेहरू के समय में कब्जा किया था
*7* महाराष्ट्र-NDA को 400 सीटें मिली होतीं तो भारत में शामिल हो सकता था PoK’,केंद्रीय मंत्री प्रतापराव का दावा
*8* बजट की सभी योजनाएं स्थायी, रक्षाबंधन पर बहनों को उपहार’, उद्धव के तंज पर CM शिंदे का पलटवार
*9* मुंबई BMW हादसा: शिवसेना नेता और उसका ड्राइवर गिरफ्तार, लेकिन बेटा अब भी फरार
*10* झारखंड: विश्वास मत हासिल करने के बाद आज मंत्रिमंडल का विस्तार करेंगे हेमंत सोरेन, तीसरी बार ली सीएम की शपथ
*11* IND vs ZIM: अभिषेक शर्मा ने हैट्रिक छक्का लगाकर ठोका शतक, 8 छक्के लगाकर तोड़ दिया रोहित शर्मा का रिकॉर्ड
*12* भारत ने 100 रन से जीता दूसरा टी-20, जिम्बाब्वे को 134 पर समेटा, अभिषेक शर्मा की सेंचुरी; सीरीज 1-1 से बराबर
*13* फ्रांस संसदीय चुनाव में त्रिशंकु संसद के आसार, एग्जिट पोल में वामपंथी गठबंधन को बढ़त
*=============================*