जीरकपुर दिसंबर 1 : ढकौली इलाके में ऑटो के ज़रिए सिलेंडर चुराने वाले दो कथित चोरों को लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है। चोरों को पकड़ने के बाद चार लोगों ने ढकौली पुलिस से शिकायत की है कि उनके सिलेंडर और कैश वगैरह चोरी हो गए हैं। पुलिस ने अलग-अलग लोगों की शिकायतों पर जांच शुरू कर दी है और उम्मीद जताई जा रही है कि इन गिरफ्तार कथित चोरों से इलाके में हुई दूसरी चोरियों का खुलासा हो सकता है। पिछले 15-20 दिनों से ढकौली इलाके में सिलेंडर चोरों के एक गैंग ने दुकानदारों में दहशत का माहौल बना रखा था। पिछले 15 दिनों में अलग-अलग दुकानों से 4 कमर्शियल और दो घरेलू सिलेंडर चोरी हो गए। एक दुकानदार सुरेश कुमार ने बताया कि बीती रात करीब 12:30 बजे दो चोर एक ऑटो में आए और उनकी दुकान का ताला तोड़कर दुकानदार से करीब आठ हजार रुपये कैश और खाने-पीने का दूसरा सामान चुरा ले गए। दुकानदार ने बताया कि ये चोर सुबह करीब 5 बजे फिर आए और दुकान से एक कमर्शियल गैस सिलेंडर चुरा ले गए। इस दौरान चोर दुकानदारों के बिछाए जाल में फंस गए और उन्हें पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया।
