रिपोर्टर लखविंदर जोगी
चंडीगढ़ 6 जुलाई : साल में चार बार आने वाले नवरात्रों में से, 2 बार गुप्त नवरात्रि आते हैं, जो कि एक बार फरवरी में आ चुके हैं तथा दूसरी बार 6 जुलाई शनिवार से शुरू होकर 15 जुलाई सोमवार 2024 तक चलेंगे
यह नवरात्रि दस महाविद्या माँ काली, तारा, छिन्नमस्तिका, षोडशी, भुवनेश्वरी, त्रिपुर भैरवी, घुमावती, बगला मुखी, मातंगी, और कमला शक्ति माता के होते हैं जो कि यंत्र मंत्र तंत्र करने करवाने वालों के लिए प्रसिद्ध हैं!
मेन 2 बार आने वाले नवरात्रों मे से एक नया साल शुरू होने से पहले चैत्र के नवरात्रि चैत की अमावस्या के अगले दिन शुक्ल पक्ष की एकम को शुरू होते हैं !
सबसे बड़े माने जाने वाले नवरात्रे असूं के नवरात्रि माने जाते हैं जो कि 9 नवरात्रि
शक्ति नव दुर्गा के तथा 10वी विजय दशमी को सत्य धर्म की जीत पर दूसिहरा मनाया जाता है!
नवरात्रों में घट स्थापना कलश पूजन, जौ की खेत्री बीज कर, गणपति पूजन, गुरु पूजन, लंगरवीर हनुमान पूजन, सरस्वती पूजन, तथा दुर्गा=नवदुर्गा शक्ति की पूजा अर्चना आदि करके
सुखशांति , सुखसमृद्धि तथा रिद्धि ,सिद्धि ,निधि आदि के मनवांशित फल पाकर जीवन को सुखी और खुशहाल बनाया जा सकता है!