अरिहंत गर्ग
बरनाला 6 जुलाई : विजिलेंस विभाग बरनाला की टीम ने एक महिला एएसआई को 5 हज़ार रिश्वत लेते रंगे हाथ किया काबू।इस संबंध में जानकारी देते हुए विजिलेंस बरनाला के इंस्पेक्टर गुरमेल सिंह ने बताया कि जिला बरनाला के थाना शैहना में तैनात एएसआई मीना रानी को विजीलेंस ने 5 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ काबू किया है।
उन्होने बताया कि बरनाला की रहने वाली मनप्रीत कौर ने विजिलेंस के पास एक शिकायत दर्ज करवाई थी कि उसके बेटे ने जगमीत कौर नाम की एक लड़की के साथ लव मैरिज करवाई है। जो कोर्ट में रजिस्टर्ड भी है।आरोपित महिला एएसआई मीना रानी शिकायतकर्ता के बेटे को इस केस में डरा कर पर्चा दर्ज करने की धमकी दे रही थी।इसके बदले में शिकायतकर्ता के परिवार से उक्त महिला एएसआई ने 15 हजार रुपए की रिश्वत मांगी गई। जबकि शिकायतकर्ता 5 हजार रुपए ही जुटा सकी। इस संबंध में उसने विजिलेंस विभाग के पास शिकायत दर्ज करवाई।विजिलेंस विभाग की टीम ने आरोपी एएसआई को 5 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए पुलिस थाना शैहना में से रंगे हाथ काबू कर लिया। उन्होंने कहा कि आरोपित महिला एएसआई के खिलाफ विजिलेंस में केस दर्ज कर लिया है और इस मामले में आगे की जांच शुरू कर दी है।