पंचकूला : युवकों के झुंड ने तेजधार हथियारों से किया जानलेवा हमला, 3 लोग हुए गंभीर जख्मी

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

जख्मी होने वाले तीनों दोस्त स्कूटी से सैक्टर 26 में पहुंचे तो हमलावरों ने घेरा, हमला कर फरार

पंचकूला 6 जुलाई। यहां सैक्टर-26 में स्कूटर सवार तीन युवकों पर करीब 25 नौजवानों ने तेजधार हथियारों से हमला कर घायल कर दिया। इनमें से दो घायलों की हालत नाजुक बनी हुई है। दोनों का उपचार निजी अस्पताल में चल रहा है।

जानकारी के मुताबिक चंडीमंदिर पुलिस मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुटी है। पुलिस के अनुसार, सैक्टर-4 निवासी परमदीप ने शिकायत में बताया कि वह प्राइवेट कॉलेज से बीए अंतिम वर्ष का छात्र है। तीन जुलाई की रात वह अपने दोस्त रोबिन के साथ स्कूटी पर सवार होकर सेक्टर-26 में सब्जी लेने गया था। वहां पर उसे उनका दोस्त नितिन कुमार भी मिल गया।

सब्जी खरीदने के बाद नितिन कुमार ने कहा कि उसे भी उसके दोस्त के घर सेक्टर-26 छोड़ देना। तीनों स्कूटी पर सवार होकर दोस्त के घर के पास पहुंचे, तो घर के बाहर कुछ लोग पहले ही खड़े थे। उसने बताया कि दो गाड़ियों और छह मोटरसाइकिलों पर 25 लड़के आए थे। घर में तोड़फोड़ कर चले गए। इसके बाद तीनों वापस मुड़कर सेक्टर-26 आशियाना से गुजर रहे थे।

जैसे ही तीनों राधा स्वामी सत्संग भवन के नजदीक पहुंचे तभी अचानक छह मोटरसाइकिलों और कार सवार लड़के उनके सामने आ गए। आरोपियों ने स्कूटी पर जोर से डंडा मारा। तीनों स्कूटी से नीचे गिर गए। करीब 25 लड़कों के हाथ में लोहे की रॉड, डंडे, तलवार और गंडासी थी। आरोपियों ने उनके पास पहुंचकर हमला कर दिया।

शिकायतकर्ता के बाएं कंधे, दाहिनी कोहनी और बाई टांग पर लोहे की रॉड व अन्य हथियारों से चोट पहुंचाई। आरोपियों ने रोबिन के सिर और अन्य जगह तलवार और अन्य हथियार से चोटें पहुंचाई। नितिन के भी सिर, बाजू व अन्य जगह हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया।

————