हैवानियत : महज 100 रुपये का विवाद दो पक्षों में पत्थरबाजी में युवक का मर्डर

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

चोरी के गेहूं को लेकर भिड़ेदो गुटों के बीच पथराव के चलते बेटा जान गंवा बैठा और पिता गंभीर जख्मी

गुरदासपुर 6 जुलाई। यहां काहनूवान में दो गुटों में महज 100 रुपए के लेनदेन को लेकर विवाद हो गया। मामला इतना तूल पकड़ा कि पथरबाजी होने पर19 साल के युवक राजन की मौत हो गई। जबकि उसका पिता बलविंदर गंभीर जख्मी हो गया। जिसे इलाज के लिए पहले सरकारी अस्पताल काहनूवान ले जाया गया।

बलविंदर की हालत नाजुक होने पर उसको हायर सेंटर अमृतसर रेफर कर दिया गया। बताते हैं कि लड़ाई के दौरान दोनों गुटों के जमकर पत्थरबाजी हुई। इसी दौरान एक ईंट गांव निवासी राजन मसीह पुत्र बलविंदर मसीह के सिर में लगी, जिस कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गया और उसकी मौत हो गई।

बताया जा रहा है कि आरोपी राहुल और रोहित मसीह ने राजन के भाई साजन के साथ मिलकर कुछ दिन पहले कथित तौर पर पड़ोसियों का गेहूं चुराया था। बेचे गेंहू के 100 रुपए बकाया को लेकर दोनों गुटों में झगड़ा हो गया। झगड़ा इतना बढ़ गया कि दोनों ओर से ईंट-पत्थर चलने लगे। इस दौरान एक ईंट राजन को लगी, जिस कारण वह गंभीर रूप से घायल होने पर वह दम तोड़ बैठा। सूचना मिलने पर काहनूवान पुलिस स्टेशन के एसएचओ साहिल पठानिया ने मौके पर पहुंचे। मृतक का शव सरकारी अस्पताल गुरदासपुर भेज दिया गया। थाना प्रभारी के मुताबिक आरोपी अभी फरार हैं और उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।

————