बाथ कैसल में शादी समारोह के दौरान फायरिंग होने का मामला
लुधियाना 1 दिसंबर। पक्खोवाल रोड स्थित बाथ कैसल मैरिज पैलेस में झूला ठेकेदार वरिंदर कपूर की शादी के फंक्शन में दो बदमाशों के ग्रुप ने एक दूसरे पर फायरिंग कर दी थी। जिस कारण दो लोगों की मौत हो गई। सोमवार को मृतक वासू चौपड़ा और महिला नीरू का परिवार द्वारा अंतिम संस्कार किया गया। वहीं पुलिस अंकुर व उसके ग्रुप के छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। जबकि शुभम मोटा व उसके साथी फरार है। वहीं इस मामले में कई तरह की चर्चाएं सामने आई है। चर्चा है कि शादी समारोह में अंकुर और शुभम को इनवाइट किया गया था। इस दौरान दोनों अपने कुछ साथियों के साथ पहुंचे थे। वहां पर दोनों पक्ष एक दूसरे को घुरकर देख रहे थे। जिस पर एक कारोबारी और एक लीडर द्वारा दोनों को एक जगह बैठाकर शांत रहने और आपस में समझौता करने को कहा गया। चर्चा है कि इस बीच शुभम ने अंकुर को थप्पड़ मार दिया। जिस पर विवाद बढ़ गया।
अंकुर ने मौके पर बुलाए साथी
वहीं चर्चा है कि विवाद बढ़ने पर अंकुर ने अपने साथियों को फोन करके बुला लिया। जिस पर रुबल, जस्सा व अन्य लोग वहां आ गए। जिन्होंने आते ही फायरिंग करनी शुरु कर दी। चर्चा तो यह भी है कि अंकुर द्वारा एक लीडर व कारोबारी की पिस्तौल लेकर फायरिंग की गई थी। हालांकि पुलिस द्वारा अभी मामले की अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की जा रही।
2024 में जुए के पैसों को लेकर चला आ रहा था विवाद
चर्चा है कि पहले अंकुर और शुभम आपस में दुशमन नहीं थे। फरवरी 2024 में सुभानी बिल्डिंग के पास जुए के पैसों को लेकर विवाद हुआ। जिसमें दोनों पक्ष ने एक दूसरे पर गोलियां चलाई और ईटें भी बरसाई थी। इस हमले में शुभम के गोली लगी थी। उसके बाद दोनों दुश्मन बन गए। लेकिन इस बीच दोनों में राजीनामा नहीं हुआ और दुश्मनी चलती रही। उसी विवाद ने शादी समागम में खूनी रुप धारन कर लिया।
राजनेताओं के साथ तस्वीरें हो रही वायरल
वहीं इस घटना के बाद आरोपियों की कई राजनेताओं के साथ तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। मैरिज पैलेस में हुई इस घटना ने समाज की आंखें खोल दी है। यह एक उदाहरण है। क्योंकि इन अपराधियों द्वारा राजनेताओं की समाज में बनी अच्छी छवि का मिसयूज किया जाता है। क्योंकि यह राजनेताओं को सामाजिक फंक्शनों पर बुलाते है और उनके साथ खड़े होकर फोटोएं खिंचवाते है। फिर उनका इस्तेमाल सोसायटी पर प्रभाव डालने को करते हैं। राजनेताओं को भी इस पर ध्यान देने की जरुरत है, क्योंकि उनकी समाज में बनी छवि का गलत इस्तेमाल हो रहा है। अपराधी आम जनता व पुलिस और प्रशासन को इंप्रेशन में लेने के लिए इन तस्वीरों का इस्तेमाल कर रहे हैं। इसमें कई लीडरों पर गाज गिर सकती है, क्योंकि उनके साथ तस्वीरें वायरल हो रही है।
सिफारिशें डलवाने में जुटे आरोपी पक्ष
वहीं चर्चा है कि शादी में तो दोनों गुट के बदमाशों ने एक दूसरे पर फायरिंग कर दी, लेकिन अब अपने बचाव के लिए बदमाश व उनके रिश्तेदार इधर उधर भाग रहे हैं। चर्चा है कि उनकी और से बचाव के लिए लगातार सिफारिशें की जा रही है।
सब्जी मंडी में रुबल का पूरा दबदबा
वहीं चर्चा है कि मामले में आरोपी रुबल का सब्जी मंडी में पूरा दबदबा है। कुछ समय पहले ही उसे आढ़ती एसोसिएशन का प्रधान बनाया गया है। यह भी चर्चा है कि रुबल के डर के कारण मंडी में कोई कुछ बोलता भी नहीं है।
गुंडों को शादियों में बुला लोग लुटते हैं वाहवाही
बीजेपी नेता गुरदेव शर्मा देबी ने कहा कि पहले अच्छे लोगों को शादी में शामिल कर उनकी बातें की जाती थी। आज कल कहते हैं कि हमारी शादी में गुंडे बुला वाहवाही लूट रहे हैं। इस हादसे में दो बेगुनाह को अपनी जान गंवानी पड़ी। पुलिस कमिश्नर स्वपन शर्मा सबसे दलेर अफसर है। उनसे मांग हैं कि मासूमों पर गोलियां चलाने वाले लोग बख्शे नहीं जाने चाहिए। बिना शह के इतनी गुंडागर्दी नहीं होती और पिस्तौल डब में लगाई नहीं जा सकती। जिन विधायकों और लीडरों की इन्हें शह है, उन पर भी पर्चे दर्ज होना जरुरी है।
—
