एक लाख से कम टैक्स वाले व्यापारी ऑनलाइन व ऑफ़ लाइन करे आवेदन
अरिहंत गर्ग
बरनाला, 5 जुलाई : मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार ने वन टाइम सेटलमेंट (ओटीएस) योजना लाकर राज्य भर के व्यापारियों को बड़ी राहत दी है।इस योजना का लाभ उठाने के लिए सरकार के द्वारा 30 जून तक का समय दिया था, लेकिन सरकार ने इसे बढ़ाकर अब 16 अगस्त तक कर दिया है।जिससे योजना से व्यापारी अपने पुराने वैट, सीएसटी, सेलटैक्स के मामलों का निपटारा कर सकेंगे। इस संबंध में एक अहम मीटिंग जीएसटी विभाग के द्वारा बरनाला के व्यापार मंडल,इंडस्ट्रियल चैंबर सहित मोबाइल यूनियन के साथ जीएसटी ऑफिस में की गई।इस मौके जानकारी जीएसटी विभाग के एईटीसी मैडम सुनीता बत्रा सहित ईटीओ सुनिल गोयल ने बताया कि सरकार ने व्यापारियों को पुराने वैट मामलों में बड़ी राहत देने के लिए एक योजना तैयार की है जैसे वन टाइम सेटलमेंट (ओटीएस) कहा जाता है।उन्होंने कहा कि पहली वन टाइम सेटलमेंट (ओटीएस) योजना 30 जून 2024 तक ही थी। अब इसे बड़ाकर 16 अगस्त तक कर दी गई है। उन्होंने योजना के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि जिन व्यापारियों का टैक्स एक लाख तक जा एक लाख से कम है।उनका टैक्स, ब्याज और जुर्माना माफ कर दिया है।इसका मतलब है कि वे केवल एक आवेदन कर इस का निपटारा प्राप्त कर सकते हैं। इसे पंजाब सरकार के आनलाइन पोर्टल वेबसाइट www.taxation.punjab.gov.inया ऑफलाइन ऑफिस में आवेदन जमा करवा सकते हैं।उन्होंने कहा कि एक लाख से एक करोड़ तक के टैक्स पर ब्याज और पेनल्टी में व्यापारियों को 50 फीसदी टैक्स में छूट दी गयी है।जो एक आवेदन के साथ मात्र 50 प्रतिशत टैक्स राशि जमा कर अपने मामले का निपटारा कर सकते हैं।उन्होंने कहा कि व्यापारी वर्ग को इस योजना का लाभ उठाना चाहिए।उन्होंने कहा कि व्यापारी फॉर्म सी,एफ और एचवी दे सकते हैं।यह प्रक्रिया ऑनलाइन और ऑफलाइन उपलब्ध है।उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से एक हेल्पलाइन नंबर 9872074091 भी जारी किया गया है।जिस पर कोई भी जानकारी प्राप्त की जा सकती है। इस मौके व्यापार मंडल के प्रधान के अनिल बांसल नाणा,इंडस्ट्री चेंबर के चैयरमैन विजय गर्ग,इंडस्ट्रीज चेंबर के प्रधान विकास गोयल, मोबाइल यूनियन के प्रधान अरिहंत गर्ग, मुनीश अग्रवाल, शिव सिंगला, इंद्रपाल गर्ग सीमेंट वाले,रेशम दुआ,भारत भूषण स्कैंटू,मनीष कुमार, तजिंदर सिंह सहित जीएसटी विभाग के इंस्पेक्टर गगनदीप सिंह, इंस्पैक्टर अमनदीप गांधी,इंस्पेक्टर मैडम विरिंदर कौर और महिंदर कौर मौजूद थे।
व्यापारियों के लिए पंजाब सरकार का बहुत ही सराहनीय फैसला- सीए निशांत
इस संबंध में चार्टर अकाउंटेंट सीए निशांत सिंगला ने कहा कि पंजाब सरकार के द्वारा यह व्यापारियों के हक के लिए बहुत ही सराहनीय फैसला लिया गया है।इससे पिछले लंबे समय से वेट व सेल टैक्स के दौरान के पेंडिंग पड़े हुए केसेज को निपटने में बड़ी राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि बरनाला जिला के बड़ी गिनती के व्यापारियों को इस फैसले से पेंडिंग टैक्स में राहत मिली है।