लुधियाना 5 जुलाई। लुधियाना समाज सेवक और ओबीसी विभाग कांग्रेस लुधियाना के सीनियर वाइस चेयरमैन व जिला कांग्रेस के उप प्रधान विनय वर्मा द्वारा लुधियाना के जिलाधीश डीसी साक्षी साहनी को एक मांग पत्र सौंपा गया। जिसमें उन्होंने मांग की है कि आज कल खाने पीने वाली वस्तु व अन्य खाद्य सामग्री और रोजाना प्रयोग में होने वाली हर चीज में मिलावट दिख रही है। जिसके खाने से लोग और बच्चे तक बीमार हो रहे हैं। जिसको देखते हुए जिला भर में चेकिंग मुहिम चलाई जाए, ताकि खाने पीने वाली वस्तुओं में मिलावट करने वाले व नकली सामान बेचने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। खाने पीने वाली सामग्री मैं हो रही मिलावट व मिलावटी चीजों के कारण और सही बनी ना होने कारण लोगों के स्वास्थ्य पर इसका खतरनाक असर पड़ रहा है। जिसे देखते हुए प्रशासन जिलाभर में चेकिंग की मुहिम चलाकर मिलावटी सामान बेचने वाले के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि पब्लिक को आगे से अच्छा सामान मिल सके व खाने पीने की अच्छी चीज प्राप्त हो सके। जिससे लोगों का स्वास्थ्य अच्छा रहे। प्रशासन द्वारा जब चेकिंग मुहिम चलाई जाए तो मिलावट करने वाले मिलावट करने से डरेंगे, प्रशासन द्वारा समय-समय पर चेकिंग मुहिम चला कर मिलावटी सामान को पकड़ा जाए और उनके सैंपल लिए जाए।
