मैट्रंस क्लब के मेंबर्स ने देखी कल्की फिल्म

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

लुधियाना 04 जुलाई : मैट्रंस लेडीज क्लब की तरफ से अपने मेंबर्स को प्रभास और दीपिका पादुकोण स्टारर कल्की फिल्म दिखाई गई। इस दौरान मेंबर्स ने खूब मस्ती की। एक साथ मिलकर सभी ने मजेदार समय बिताया। स्नैक्स और लंच भी किया। क्लब की फाउंडर हरप्रीत डॉली खुराना ने बताया कि फिल्म का प्लान सभी ने मिलकर बनाया ताकि इस बार बाहर फन किया जाए। यह सभी मेंबर्स के लिए शानदार अनुभव रहा, क्योंकि इस दौरान सभी को एंज्वॉय करने का मौका मिला।इस मौके डॉली चावला,रविंदर,सुषमा,परमिंदर,उपेंद्र,गुनी,रिम्पी,हरजीत,दलजीत,सुखी,शैली,रमन आदि उपस्थित थे।

8 करोड़ की लागत से पुलों के निर्माण से चंगर क्षेत्र की 70 साल पुरानी समस्या का होगा समाधान – हरजोत बैंस कैबिनेट मंत्री हरजोत बैंस ने आज प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया और हाल ही में हुई भारी वर्षा से हुए नुकसान का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि अगले सप्ताह 1.01 करोड़ की लागत से दबूढ़ में पुल तथा 70 लाख की लागत से अप्पर दबूढ़ में एक अन्य पुल के निर्माण के लिए निविदाएं जारी की जाएंगी।

मुंडियन और गोयल ने सतलुज नदी के प्रवाह को बहाल करने के लिए अतिरिक्त मशीनरी की तत्काल तैनाती के निर्देश दिए *कैबिनेट मंत्रियों ने सासराली बांध का दौरा किया* *राजस्व मंत्री मुंडियन ने साहिबाना गांव में बाढ़ प्रभावित घर की मरम्मत के लिए अपने वेतन से 50 हजार रुपये का योगदान दिया* *जल संसाधन मंत्री ने जालंधर के निकट धुस्सी बांध के सुदृढ़ीकरण कार्य की समीक्षा की* *कहा, सभी प्रभावित लोगों को 45 दिनों के भीतर मुआवजा वितरित किया जाएगा*

8 करोड़ की लागत से पुलों के निर्माण से चंगर क्षेत्र की 70 साल पुरानी समस्या का होगा समाधान – हरजोत बैंस कैबिनेट मंत्री हरजोत बैंस ने आज प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया और हाल ही में हुई भारी वर्षा से हुए नुकसान का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि अगले सप्ताह 1.01 करोड़ की लागत से दबूढ़ में पुल तथा 70 लाख की लागत से अप्पर दबूढ़ में एक अन्य पुल के निर्माण के लिए निविदाएं जारी की जाएंगी।

मुंडियन और गोयल ने सतलुज नदी के प्रवाह को बहाल करने के लिए अतिरिक्त मशीनरी की तत्काल तैनाती के निर्देश दिए *कैबिनेट मंत्रियों ने सासराली बांध का दौरा किया* *राजस्व मंत्री मुंडियन ने साहिबाना गांव में बाढ़ प्रभावित घर की मरम्मत के लिए अपने वेतन से 50 हजार रुपये का योगदान दिया* *जल संसाधन मंत्री ने जालंधर के निकट धुस्सी बांध के सुदृढ़ीकरण कार्य की समीक्षा की* *कहा, सभी प्रभावित लोगों को 45 दिनों के भीतर मुआवजा वितरित किया जाएगा*