महिला मोर्चा की टीम ने ट्रैफिक पुलिस के साथ मिलकर बांटे पौधे

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

लुधियाना 04 जुलाई : एक पेड़ माँ के नाम आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा शुरू किए गए  पौधारोपण अभियान के तहत महिला मोर्चा लुधियाना के द्वारा जमालपुर चौंक में ट्रैफ़िक पुलिस के सहयोग से लोगों को पौधे बांटकर पौधारोपण के लिए जागरूक किया गया.सैंकड़ों लोगों को पौधे बांटते हुए उन्होंने कहा कि आने वाली नस्लों को शुद्ध हवा देने के लिए आज के समय पौधारोपण करना बेहद जरूरी है।उन्होंने बताया कि इस कार्य में कई अन्य संस्थाओं का भी उन्हें सहयोग मिल रहा है और यह कार्य आगे भी जारी रहेगा। इस अवसर पर ट्रैफिक पुलिस की तरफ से एएसआई. मोहन सिंह, गोल्डी गंभीर,कीर्ति ग्रोवर,सान्या शर्मा, पल्लवी खोसला,वीरा नेगी,सरिता भी उपस्थित रहे।

8 करोड़ की लागत से पुलों के निर्माण से चंगर क्षेत्र की 70 साल पुरानी समस्या का होगा समाधान – हरजोत बैंस कैबिनेट मंत्री हरजोत बैंस ने आज प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया और हाल ही में हुई भारी वर्षा से हुए नुकसान का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि अगले सप्ताह 1.01 करोड़ की लागत से दबूढ़ में पुल तथा 70 लाख की लागत से अप्पर दबूढ़ में एक अन्य पुल के निर्माण के लिए निविदाएं जारी की जाएंगी।

मुंडियन और गोयल ने सतलुज नदी के प्रवाह को बहाल करने के लिए अतिरिक्त मशीनरी की तत्काल तैनाती के निर्देश दिए *कैबिनेट मंत्रियों ने सासराली बांध का दौरा किया* *राजस्व मंत्री मुंडियन ने साहिबाना गांव में बाढ़ प्रभावित घर की मरम्मत के लिए अपने वेतन से 50 हजार रुपये का योगदान दिया* *जल संसाधन मंत्री ने जालंधर के निकट धुस्सी बांध के सुदृढ़ीकरण कार्य की समीक्षा की* *कहा, सभी प्रभावित लोगों को 45 दिनों के भीतर मुआवजा वितरित किया जाएगा*

8 करोड़ की लागत से पुलों के निर्माण से चंगर क्षेत्र की 70 साल पुरानी समस्या का होगा समाधान – हरजोत बैंस कैबिनेट मंत्री हरजोत बैंस ने आज प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया और हाल ही में हुई भारी वर्षा से हुए नुकसान का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि अगले सप्ताह 1.01 करोड़ की लागत से दबूढ़ में पुल तथा 70 लाख की लागत से अप्पर दबूढ़ में एक अन्य पुल के निर्माण के लिए निविदाएं जारी की जाएंगी।

मुंडियन और गोयल ने सतलुज नदी के प्रवाह को बहाल करने के लिए अतिरिक्त मशीनरी की तत्काल तैनाती के निर्देश दिए *कैबिनेट मंत्रियों ने सासराली बांध का दौरा किया* *राजस्व मंत्री मुंडियन ने साहिबाना गांव में बाढ़ प्रभावित घर की मरम्मत के लिए अपने वेतन से 50 हजार रुपये का योगदान दिया* *जल संसाधन मंत्री ने जालंधर के निकट धुस्सी बांध के सुदृढ़ीकरण कार्य की समीक्षा की* *कहा, सभी प्रभावित लोगों को 45 दिनों के भीतर मुआवजा वितरित किया जाएगा*