रिपोर्ट्स के मुताबिक, चैटजीपीटी में जल्द ही स्पॉन्सर्ड सजेशंस और ऐड्स दिखाई दे सकते हैं। ब्लिपिंग कंप्यूटर और फाइंड आर्टिकल्स की रिपोर्ट मानें तो ओपनएआई अपने चैटबॉट में ऐड्स लाने की तैयारी कर रहा है। अभी तक कंपनी ने इसकी ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की है, लेकिन नए एंड्रॉइड बीटा ऐप के शुरुआती कोड में इसके साफ संकेत मिले हैं।
चैटजीपीटी के एंड्रॉइड बीटा वर्जन 1.2025.329 में ‘सर्च अद्वेर्तिसेमनेट ’, ‘सर्च अद्वेर्तिसेमनेट करौसेल ’ और ‘बाजार कंटेंट जैसे रेफरेंस मिले हैं। इससे लगता है कि ओपनएआई चैट-बेस्ड स्पॉन्सर्ड कंटेंट दिखाने का सिस्टम तैयार कर रहा है। एक इंजीनियर तिबोर ब्लाहो ने भी X पर बताया कि कोड में स्पॉन्सर्ड कंटेंट का स्ट्रक्चर बन रहा है, जो जनरल चाट से ज्यादा सर्च क्वेरीज पर फोकस्ड है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये ऐड्स नार्मल बैनर’ नहीं होंगे बल्कि कंटेक्सटुअल सुझाव होंगे, जैसे शॉपिंग क्वेरीज में प्रोडक्ट कार्ड्स ।
ओपनएआई के एआई मॉडल्स चलाने का खर्च बहुत ज्यादा है। अभी कमाई चैटजीपीटी प्लस और एपीआई लाइसेंसिंग से होती है, लेकिन ऐड्स कंपनी के लिए एक नया रेवेनुए सोर्स बन सकते हैं। सीईओ सैम अल्टमैन भी कह चुके हैं कि ऐड्स ट्राय करने का ऑप्शन खुला है।
ओपनएआई ने नवंबर 2022 में चैटजीपीटी लॉन्च किया था और ये तेजी से पॉपुलर हुआ। यह कंवर्सशनल एआई यूजर को ह्यूमन -लाइक जवाब देता है। माइक्रोसॉफ्ट भी इसमें 13 बिलियन डॉलर से ज्यादा इन्वेस्ट कर चुका है और बिंग में इसे इंटीग्रेट कर चुका है। आने वाले समय में इसका इस्तेमाल और भी बढ़ने की उम्मीद है।
